हार्दिक पंड्या- जैस्मीन वालिया का हुआ ब्रेक-अप? एक साल में ही यहां से मिटाय… – भारत संपर्क

हार्दिक पंड्या और जैस्मीन वालिया (Photo: Instagram)
लो भइया, ये क्या सुनने को मिल रहा है. हार्दिक पंड्या और जैस्मीन वालिया के बीच ब्रेक-अप हो गया है. वैसे इसे लेकर फिलहाल आधिकारिक कुछ भी नहीं है, मतलब जो है महज कयास है. और, कयास इसलिए लगने शुरू हुए हैं क्योंकि एक साल में ही दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक-दूसरे का नाम मिटा दिया है. सीधी भाषा में कहें तो हार्दिक और जैस्मीन ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.
इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो
अब तक हार्दिक पंड्या और जैस्मीन वालिया इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को फॉलो करते थे. लेकिन अब ऐसी खबरें हैं कि दोनों एक दूसरे को फॉलो नहीं कर रहे हैं. लेकिन, वो कहते हैं ना कि तस्वीरें कभी झूठ नहीं बोलती, वैसे ही ये तस्वीर भी कुछ कह रही है.
ऐसे उड़ी थी रिश्तों की अफवाह
जिस तरह से हार्दिक पंड्या और जैस्मीन वालिया के ब्रेकअप को लेकर कुछ भी आधिकारिक नहीं, वैसे ही आधिकारिक अभी तक दोनों के रिश्तों को लेकर भी कुछ भी नहीं था. उसे लेकर भी कयास ही थे. हार्दिक और जैस्मीन के बीच नजदीकियों की खबरें उनके ग्रीस वाली फोटो को लेकर उड़नी शुरू हुई थी. दरअसल, हार्दिक पांड्या ने ग्रीस में छुट्टियां मनाते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसका बैकग्राउंड जैस्मीन वालिया के उनसे 3 दिन पहले पोस्ट की गई फोटो से एकदम मैच हो रहा था.
एक साल में ही क्यों किया अनफॉलो?
हार्दिक और जैस्मीन के बीच अफेयर की अफवाहों को अभी एक साल ही हो रहे थे. ऐसे में दोनों का एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करना, उनके बीच ब्रेक-अप की खबर का जोर पकड़ना, कई सवाल खड़े करता है. हालांकि, उन सवालों का जवाब या तो हार्दिक पंड्या से या फिर जैस्मीन वालिया से मिल सकता है.
हार्दिक पंड्या तो व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम हैं . जैस्मीन वालिया की बात करें तो वो एक ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनालिटी हैं, जिन्हें उनके इंग्लिश, पंजाबी और हिंदी गानों के लिए जाना जाता है.