1, 2 नहीं, अभिषेक बच्चन ने दीं लगातार 16 FLOP, फिर इस फेल एक्टर ने बचाया डूबता… – भारत संपर्क


अभिषेक बच्चन के डूबते करियर को इस एक्टर ने बचाया
जब लोग तुम्हारे खिलाफ बोलने लगे, समझ लो तरक्की कर रहे हो… ये डायलॉग है अभिषेक बच्चन की पिक्चर ‘गुरु’ का. अभिषेक बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट, एवरेज और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. लेकिन उनके करियर में सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में रही है. ऐसा हम नहीं बल्कि उनके फिल्मी करियर के वो आंकड़े बताते हैं. ये किस्सा शुरू हुआ था साल 2000 से. जब अभिषेक बच्चन ने ‘रिफ्यूजी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. पहली पिक्चर तो एवरेज रही, लेकिन फिर फ्लॉप का सिलसिला शुरू हो गया.
साल 2000 में ही अभिषेक बच्चन की दूसरी पिक्चर आ गई. नाम था ‘तेरा जादू चल गया’. एक साल में अभिषेक बच्चन ने तीन-तीन फिल्में दी. लेकिन वो ये नहीं जानते थे यहां से फ्लॉप करियर की शुरुआत हो चुकी है. साल बढ़ते चले गए लेकिन ब्लॉकबस्टर तो छोड़िए, एक्टर के नसीब में एक हिट पिक्चर भी नहीं आई.
किसने बचाया एक्टर का डूबता हुआ करियर?
फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में हुई. लेकिन एक ब्लॉकबस्टर देने के लिए अभिषेक बच्चन तरस गए. डेब्यू के बाद एक्टर ने 23 के करीब फिल्में दी. जिसमें से लगभग 16 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. एक के बाद एक फिल्में अभिषेक बच्चन देते रहे. बीच में कुछ सुपरहिट भी हुई. जबकि, कुछ सेमी-हिट रही. 6 साल निकल गए, जिसके बाद अभिषेक बच्चन ने अपने करियर की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म दी.
ये भी पढ़ें
किस्सा है साल 2004 का. जब अभिषेक बच्चन की ‘धूम’ रिलीज हुई. इस पिक्चर में विलेन का किरदार कबीर ने निभाया था यानी जॉन अब्राहम. यही थी अभिषेक बच्चन के डूबते करियर को बचाने की चाबी. फिल्म में जॉन अब्राहम ने शानदार एक्टिंग की. जबकि, अभिषेक बच्चन फिल्म में एसीपी जय दीक्षित बने थे. पिक्चर रिलीज हुई और बजट से कई ज्यादा कमाई करके ले गई. ये अभिषेक बच्चन के करियर की पहली सुपर हिट फिल्म थी. उस वक्त ये पिक्चर एक्टर के लिए सबसे जरूरी थी. उसकी वजह है उनका पिछला रिकॉर्ड. जिसमें केवल फ्लॉप फिल्में भरी थी.
‘धूम’ न होती, तो करियर का क्या होता?
अभिषेक बच्चन के फिल्मी करियर का रिपोर्ट कार्ड काफी चौंकाने वाला रहा है. जिसे देखकर पता लगता है अगर उनके खाते में ‘धूम’, ‘धूम 2’ और ‘धूम 3’ नहीं होती. तो शायद उनके करियर में अबतक कोई ब्लॉकबस्टर पिक्चर भी नहीं होती. अभिषेक बच्चन ने 2000 के बाद कई फिल्में साइन की है. एक साल में 5-5 फिल्में कर डाली. लेकिन नतीजा वही रहा. 2004 में भी उन्होंने 6 फिल्में की थी. जिसमें से सिर्फ ‘धूम’ को दर्शकों ने प्यार दिया, बाकी पिट गई.
अभिषेक बच्चन ने आखिरी ब्लॉकबस्टर पिक्चर साल 2013 में दी थी, जो थी ‘धूम 3’. उसके बाद सुपरहिट, हिट फिल्में दी है. लेकिन करियर में फ्लॉप फिल्में ज्यादा रही है.