देश में खुलेंगे 10 क्रिएटिव टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, नवंबर से शुरू होगा काम

0
देश में खुलेंगे 10 क्रिएटिव टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, नवंबर से शुरू होगा काम
देश में खुलेंगे 10 क्रिएटिव टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, नवंबर से शुरू होगा काम

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी.

केंद्र सरकार ने अगले 10 साल में देश में 10 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजीज खोलने का निर्णय किया है. ऐसा पहला इंस्टीट्यूट मुंबई में खोला जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य नवंबर से शुरू हो जाएगा. जबकि इस दौरान इसका कार्य पुणे स्थित फिल्म संस्थान से चलाया जाएगा.

बता दें कि यह ऐसा इंस्टीट्यूट होगा, जहां पर क्रिएटिव विद्या से जुड़ा हर कौशल पढ़ाया जाएगा. इसके लिए पाठ्यक्रम इंडस्ट्री के साथ मिलकर तैयार किये जा रहे हैं.

क्रिएटिव टेक्नोलॉजी में शिक्षा देना जरूरी

सूचना प्रसारण मंत्रालय का मानना है कि कई अरब बिलियन डॉलर के इस क्षेत्र में भारतीय प्रतिभाओं को बड़ी सफलता मिल पाए. इसके लिए दुनिया के साथ कदमताल करते हुए क्रिएटिव टेक्नोलॉजी में शिक्षा देना जरूरी है. यही वजह है कि सरकार ने समय के साथ कदमताल करते हुए इस पर काम शुरू किया है.

इस क्षेत्र में बाजार विकसित करने और भारत को इसका केंद्र बनाने के उददेश्य से हाल ही में सरकार ने वेब्स सम्मेलन भी मुंबई में किया था, जिसमें दुनिया भर के क्रिएटिव पेशेवरों और बड़ी फिल्मी हस्तियों ने हिस्सा लिया था.

विज्ञापन नीति में भी बदलाव कर रही सरकार

एक अधिकारी ने कहा कि इसके साथ ही परंपरागत मीडिया क्षेत्र को समर्थन देने के लिए सरकार विज्ञापन नीति में भी बदलाव कर रही है. प्रिंट और टीवी मीडिया के लिए विज्ञापन का कोटा और क्षेत्र का दायरा विस्तारित किया जाएगा, जिससे मीडिया इंडस्ट्री को समर्थन हासिल हो पाए. यह एक पारदर्शी और नियम सम्मत तरीके से समयोचित उठाया जाने वाला कदम है, जिसको लेकर कार्य किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: ऑनलाइन माध्यम से होगी द्वितीय चरण में जिले की 6 रेत खदानों की नीलामी – भारत संपर्क न्यूज़ …| देश में खुलेंगे 10 क्रिएटिव टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, नवंबर से शुरू होगा काम| हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? – भारत संपर्क| छठ पूजा के लिए मशहूर हैं दिल्ली के ये 5 घाट, देखने लायक होता है नजारा| शुभमन गिल को अचानक क्या हुआ? लगातार 9 मैच में नाकाम हुए भारतीय कप्तान – भारत संपर्क