वित्त मंत्री ओपी की पहल से रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में उपकरण खरीदी के लिए 10 करोड़… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
वित्त मंत्री ओपी की पहल से रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में उपकरण खरीदी के लिए 10 करोड़… – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़:- विधायक रायगढ़ एवम वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल से विष्णु देव साय सरकार ने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए आवश्यक चिकित्सकीय उपकरणों की खरीद के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि को स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि के जरिए महाविद्यालय के विभिन्न विभागों में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों की खरीद और स्थापना के लिए उपयोग की जाएगी। ओपी चौधरी की इस पहल के बाद मरीजों को उच्चस्तरीय एवम बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के मुख्य बजट के नवीन मद के अंतर्गत चिकित्सा शिक्षा और उपकरणों की खरीद के लिए बजट का प्रावधान भी कर दिया। विदित हो कि रायगढ़ मेडिकल कॉलेज ने उपकरण खरीद के लिए प्रस्ताव बनाकर दिया था जिस पर वित्त विभाग ने बिना देर किए स्वीकृति प्रदान कर दी। मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राशि स्वीकृत की गई है। इससे मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त होगी और वे आधुनिक उपकरणों के साथ प्रशिक्षित हो सकेंगे। साथ ही मरीजों को बेहतर और स्तरीय उपचार की सुविधा प्राप्त होगी। मेडिकल कॉलेज के सर्वसुविधायुक्त होने से दूर-दूराज और ग्रामीण इलाकों के मरीजों को बड़े शहरों की ओर देखना नही पड़ेगा। राज्य सरकार चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में लगातार काम कर रही है।

आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने ली छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक
जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त 875 में से 643 आवेदन का मौके पर ही निराकरण, शेष 232 आवेदनों पर निराकरण प्रक्रियाधीन
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JAAT के बाद इमरान हाशमी ने अजय देवगन को भी धोया! एक ‘फौजी’ दो सुपरस्टार्स के आगे… – भारत संपर्क| गर्मियों में ज्यादा पसीना बनता है शर्मिंदगी की वजह? ये टिप्स कर लें फॉलो| राजस्थान के खिलाड़ी इस मामले में दोषी करार, संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, गु… – भारत संपर्क| दो मुस्लिम पतियों को तलाक देकर हिंदू पति के घर आई शबनम, देखते ही ससुर जी ने कह डाली…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग की ली समीक्षा बैठक – भारत संपर्क न्यूज़ …