सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में 102 बेटियों के हाथ होंगे पीले,…- भारत संपर्क

0

सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में 102 बेटियों के हाथ होंगे पीले, मुख्यमंत्री साय करेंगे शिरकत, आयोजन की तैयारियों में जुटा प्रशासन

कोरबा। निर्धन परिवार के अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर है । मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले में 102 निर्धन परिवार के बेटियों का विवाह करने की कवायद शुरू कर दी गई है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए दिसंबर माह के दूसरे पखवाड़े में संभावित आदर्श आचार संहिता के पूर्व 12 दिसंबर को सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान ही उक्त पुनीत आयोजन को संपन्न कराने की तैयारियों में जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग जुट गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शिरकत करेंगे। निर्धन परिवार के लिए विवाह योग्य पुत्रियों का विवाह करना काफी मुश्किल भरा कदम होता है। खासकर आजकल के महंगे परिवेश में मजदूरी कर दो जून की रोटी का जुगाड़ कर जीवन यापन करने वाले परिवार को अपनी बिटिया के हाथ पीले करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं सब दिक्कतों को देखते हुए निर्धन परिवार की इस चिंता को मुक्त करने छत्तीसगढ़ सरकार ने सन 2004 से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की है । जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के मूल निवासी ऐसे निर्धन परिवार जिनके यहां 18 साल से अधिक आयु की विवाह योग्य कन्या है उनका विवाह सरकार अपने खर्चे पर संपन्न कराकर ऐसे परिवारों को चिंतामुक्त कर रही है। बेटियों का भविष्य संवार रही है।चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रति जोड़े निर्धारित राशि 50 हजार रुपए की दर से 260 जोड़ों के लिए 1 करोड़ 30 लाख रुपए का आबंटन प्राप्त हुआ है । नगरीय निकाय चुनाव के लिए दिसंबर माह के दूसरे पखवाड़े में ही 16 से 25 दिसंबर के बीच आदर्श आचार संहिता लागू होने के आसार हैं, लिहाजा चुनावी फिजा के बीच 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कोरबा आगमन हो रहा है। सीएसईबी कोरबा पूर्व फुटबॉल मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसे देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला प्रशासन भी उक्त तिथि में ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह का यह पुनीत आयोजन करने जा रही है। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश के बाद डीपीओ रेणू प्रकाश ने अल्पसमयावधि में उक्त वृहद स्तर के आयोजन को संपन्न कराने की तैयारी शुरु कर दी है। जिले में कुल 10 एकीकृत बाल विकास परियोजना हैं जिनके अधीन 2599 आंगनबाड़ी केंद्र हैं ,इनमें 2291 मुख्य एवं 308 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र शामिल है। प्रत्येक परियोजना को 26 -26 जोड़ों का लक्ष्य आबंटित किया गया है। जिसके लिए 13 -13 लाख रुपए का बजट जिला से पुनराबँटित कर दिया गया है।
बॉक्स
बेटियों को मिलेगा 35 हजार रुपए का चेक
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत स्वीकृत 50 हजार रुपए प्रति जोड़े प्रोत्साहन राशि में से योजनांतर्गत लाभान्वित होने वाले जोडों को 35 हजार रुपए का चेक प्रदान किया जाएगा। शेष 15 हजार की राशि में विवाह आयोजन के खर्च किए जाएंगे। जिसमें वर वधु के कपड़े, श्रृंगार ,दैनिक जीवन के उपयोग में आने वाली सामाग्रियों की खरीदी के साथ साथ विवाह आयोजन का पूरा खर्च वहन किया जाएगा।12 दिसंबर को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान शहरी क्षेत्रों से निकटस्थ 6 परियोजनाओं से समय पर प्राप्त हुए 102 आवेदनों में जोड़ों का सत्यापन कर सामूहिक विवाह के आयोजन की तैयारी की जा रही है। शेष 158 लक्ष्य की पूर्ति आचार संहिता उपरांत आवेदन आने पर पात्र जोड़ों का सत्यापन उपरांत किया जाएगा ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs AUS Live: बुमराह को छठा विकेट मिला, स्टार्क 18 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| Zakir Hussain Filmography: ‘मुगल ए आजम’ में मिला था सलीम के छोटे भाई का रोल, कुछ… – भारत संपर्क| UAE की करेंसी, सोने-चांदी के आभूषण… खजराना गणेश मंदिर के दान पात्रों से न… – भारत संपर्क| RPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर भर्ती, 10 फरवरी…| गाजीपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर फूफा ने ठगे 4 लाख, भतीजे ने दर्ज कराई रिपोर… – भारत संपर्क