गाजीपुर के 102 स्कूल बाढ़ में डूबे, 150 गांव हुए जलमग्न; खतरे के निशान से ऊ… – भारत संपर्क

स्कूलों में भरा बाढ़ का पानी
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसके चलते पांच तहसील में आने 150 से ज्यादा गांव बाढ़ के पानी से जलमग्न हो गए हैं. गांव वालों को छोटी-छोटी चीजों के लिए भी बहुत ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है. करीब 102 स्कूल बाढ़ के पानी से घिर चुके हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों में 8 अगस्त तक के लिए छुट्टियों का ऐलान किया है. अगर बाढ़ का पानी कम नहीं होता है, तो भविष्य में यह छुट्टियां आगे एक्सटेंड की जा सकती है.
गाजीपुर जिले की पांच तहसील गंगा के बढ़ते जलस्तर से पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी हैं. यहां रहने वाले लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, गाजीपुर के करीब 150 गांव बाढ़ के पानी से डूब चुके हैं. गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से करीब डेढ़ मीटर ऊपर बह रहा है, जो कि अब करीब आधे सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कम होने लगा है.
102 स्कूल पानी में डूबे
गंगा का जलस्तर कम होना उन लोगों के लिए किसी राहत से कम नहीं है, जो बाढ़ के पानी से प्रभावित है. गाजीपुर के पांच तहसीलों के 102 स्कूल को भी बाढ़ के पानी के कारण बंद करना पड़ा रहा है. यह स्कूल बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. छात्रों और टीचर की सुरक्षा को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों की 8 अगस्त तक छुट्टी कर दी है. बाढ़ के पानी का जलस्तर कम नहीं होने पर छुट्टियां आगे बढ़ाई जा सकती है.
सैकड़ों बीघा खेत बाढ़ के पानी से जलमग्न
जिला प्रशासन पीड़ित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने की कोशिशों में जुटा है. बाढ़ के कारण किसानों के सैकड़ों बीघा खेत और फसलें जलमग्न हो गई हैं. कई गांवों के संपर्क मार्ग भी पानी में डूबे हुए हैं. जलस्तर के कम होने के बाद आने वाले दिनों में स्थिति में सुधार की उम्मीद है.