जुआ खेलते 14 आरोपी गिरफ़्तार, नगदी, ताश की गड्डियाँ व वाहन…- भारत संपर्क

0
जुआ खेलते 14 आरोपी गिरफ़्तार, नगदी, ताश की गड्डियाँ व वाहन…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 22 जून 2025 —

थाना सकरी अंतर्गत पुलिस ने “ऑपरेशन प्रहार” के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए ताश पत्तों से पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 14 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल ₹9700 नगद, ताश की तीन गड्डियाँ, एक पल्सर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG10BE6486), एक स्कूटी (क्रमांक CG10BY5538) और तीन हिरो एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिलें (क्रमांक CG10BY0189) ज़ब्त की गई हैं।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के अंतर्गत जुआ एवं सट्टा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्री निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरभट्ठी खुर्द तालाब के पास कुछ लोग ताश के पत्तों पर पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए सकरी पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद अबरार, शाहजहां, जावेद खान, ताहीर अली, नफीस खान, सैफ अली, बहाव खान, अनीश अली, सलीम खान, वीरेंद्र विश्वकर्मा, मुनव्वर, अमीर खान, ईसान अली और कांती कुमार वैष्णव शामिल हैं। सभी आरोपी बिलासपुर जिले के थाना सकरी क्षेत्र के निवासी हैं।

पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध क्रमांक 418/2025 दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर सभी आरोपियों को माननीय सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

इस कार्यवाही में निरीक्षक प्रदीप आर्य के साथ प्रआर रवि कुमार लहरे, आरक्षक इंद्रावन सिंह मरकाम, रूपेश कौशिक, विनेन्द्र कौशिक, रविशेखर सिरो एवं कृष्णा मार्को की विशेष भूमिका रही। सकरी पुलिस की इस सफल कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सहायता मिली है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता बहाल, भड़काऊ भाषण मामले में गंवाई थी विधा… – भारत संपर्क| Land For Job Case: लालू यादव ने की CBI FIR रद्द करने की मांग, जांच को बताया…| Viral: सनरूफ से सिर बाहर निकाल रखा था बच्चा, महज 2 सेकंड में घटी दर्दनाक घटना…देखें…| Jitiya Vrat 2025: जितिया व्रत पर लगाएं ये भरे हाथ मेहंदी डिजाइन, देखते ही सहेली…| GST की वजह से घट जाएगा आपका मासिक खर्च, बचे पैसों को ऐसे…- भारत संपर्क