मिनी बस्ती में चाकूबाजी से 16 वर्षीय किशोर की मौत, मुख्य…- भारत संपर्क



बिलासपुर, 13 जुलाई 2025
थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत मिनी बस्ती, रिंग रोड-2 स्थित सुलभ शौचालय के पास आज दोपहर लगभग 1:45 बजे चाकूबाजी की घटना में एक 16 वर्षीय किशोर सुमित बांधे की मौत हो गई। मृतक सुमित अपने मित्र आर्यन रात्रे को बचाने की कोशिश कर रहा था, जब उस पर जानलेवा हमला किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना की शुरुआत उस समय हुई जब सुमित के मित्र आर्यन रात्रे का सूरज भास्कर नामक युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद आर्यन रात्रे, मिनी बस्ती स्थित गुड्डू गली की ओर गया, जहां सूरज भास्कर, छोटू एवं सूरज के दो नाबालिग भाइयों ने मिलकर आर्यन पर हमला कर दिया। इसी दौरान सुमित बांधे आर्यन को बचाने पहुंचा।
बीच-बचाव करने पर सूरज भास्कर ने सुमित से कहा, “तू भी बचाने आया है,” और अपने पास रखे सब्जी काटने वाले चाकू से सुमित के सीने पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुमित को उसके परिजन तत्काल थाना सिविल लाइन लेकर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक सुमित बांधे एवं आरोपी सूरज भास्कर एक ही मोहल्ला मिनी बस्ती के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सूरज भास्कर तथा उसके दो विधि संघर्षरत नाबालिग भाइयों को हिरासत में ले लिया है। एक अन्य आरोपी छोटू घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
घटना की खबर फैलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया। मृतक के परिजनों ने आरोपियों के घर में घुसकर आगजनी का प्रयास किया, जिसे समय रहते दमकल दल ने मौके पर पहुँचकर काबू में कर लिया। इस आगजनी को लेकर पुलिस ने पृथक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सिविल लाइन पुलिस ने इस हत्याकांड में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है तथा फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पतासाजी जारी है। वहीं, क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर एहतियातन निगरानी बढ़ा दी गई है।
Post Views: 2