इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती के बाद 19 साल का युवक नाबालिग…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन
सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी साल के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी की शाम घर में किसी को बिना बताए कहीं चली गई । परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने अंदेशा जताया कि कोई व्यक्ति उसे बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है, जिसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई। पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक किशोरी की तलाश शुरू की। शुक्रवार को पुलिस को जानकारी मिली की नाबालिग किशोरी पुरानी बस्ती महामाया मंदिर के पास लिंगियाडीह सरकंडा निवासी 19 साल के रामशरण धुरी के साथ है। इसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की।
पता चला कि रामशरण धुरी के साथ किशोरी का इंस्टाग्राम के माध्यम से जान पहचान हुआ था और फिर दोनों ने नंबर एक्सचेंज कर एक दूसरे से बातचीत करना शुरू किया। इस दौरान दोनों के बीच कथित तौर पर प्यार हो गया और दोनों ही शादी करने के नाम पर घर से भाग गए, लेकिन पकड़े जाने पर आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हो गया, जिससे उसका पूरा प्यार का भूत ही उतर गया। पूछताछ में यह भी पता चला कि युवक ने नाबालिग के साथ दो बार शारीरिक संबंध बनाये है इसलिए पुलिस ने रामशरण धुरी के खिलाफ बलात्कार का भी मामला दर्ज किया है। कम उम्र की ना समझी में दोनों ने जो कदम उठाया उसकी परिणिति बेहद गंभीर साबित हुई। दोनों ही शादी करने निकले थे लेकिन ना तो युवती की उम्र शादी की थी और ना ही युवक की। और इतनी सी जानकारी न होने की वजह से रामशरण धुरी की पूरी जिंदगी तबाह हो गई। मुमकिन है कि उसे इस जुर्म के लिए 20 साल की जेल की सजा हो जाए और उसकी पूरी जवानी जेल के सलाखों के पीछे ही बीत जाए।
Post Views: 2