*सोकोडिपा में महाकूल समाज के तत्वाधान में शुरू हुआ 24 प्रहरी 72 घंटे अखंड…- भारत संपर्क

0
*सोकोडिपा में महाकूल समाज के तत्वाधान में शुरू हुआ 24 प्रहरी 72 घंटे अखंड…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर।जिले के दुलदुला विकासखंड के सोकोडीपा कृष्णनगर पूर्वी परिक्षेत्र महाकुल यादव समाज के तत्वाधान में मंगलवार को यहां आयोजित 24 प्रहरी 72 घंटे श्री विष्णु नाम महायज्ञ का शुभारंभ हुआ।मंगलवार की शाम को भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आर्य प्रताप सिंह जूदेव एवं विशिष्ट अतिथि महाकुल समाज के जिलाध्यक्ष गणेश यादव,प्रदीप यादव कुनकुरी ब्लॉक अध्यक्ष ,शामिल हुए।कार्यक्रम के अध्यक्ष बासुदेव यादव ने बताया की यह कार्यक्रम प्रति वर्ष महाकुल समाज के तत्वाधान में आयोजित की जाती है, जिसमे आयोजित श्री विष्णु नाम महायज्ञ में जिले सहित अन्य राज्य ओडिशा, झारखंड से भी कीर्तन मंडली शामिल होते है।कार्यक्रम का शुभारंभ 28 मई को कलश यात्रा,अधिवास के साथ हुई है,दूसरे दिन सुबह 6 बजे से अखंड कीर्तन नाम उच्चारण प्रारंभ होगा,जो 1 जून को समापन होगा।इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले सहित अन्य राज्य के श्रद्धालु भी शामिल होने के लिए यहां पहुंचते हैं।इस दौरान बालेश्वर यादव,सुरेश यादव उपाध्यक्ष,मनीष यादव सचिव, सवेद यादव कोषाध्यक्ष, नरेश यादव,जगदीश आपट,टंकेश्वर यादव,शंकर यादव,उपेंद्र यादव,त्रिलोचन यादव,परसू यादव,विशेश्वर यादव,भुनेश्वर यादव,सागर यादव, युधिष्ठिर यादव, कृष्णा यादव,सुदर्शन यादव,दुरियोधन यादव,नरहरी यादव,मोहन यादव,कपिलेश्वर यादव ,कामेश्वर यादव,लखन यादव ,लिलेश्वर यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय समाज के लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सभी स्कूलों में AI और CT पर जोर, कक्षा 3 से शुरू होगा पाठ्यक्रम| रागी से लेकर सूजी तक…घर पर ऐसे बनाएं 5 हेल्दी ब्रेड, भूल जाएंगे मैदा| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: 1 से 5 नवम्बर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी शानदार प्रस्तुतियां – भारत संपर्क न्यूज़ …| *हिमालय में गूँजी जशपुर की गूंज: आदिवासी युवाओं ने जगतसुख पीक पर खोला नया…- भारत संपर्क| Noida Traffic Advisory: नोएडा में कल रूट देखकर घर से निकलें, रन फॉर यूनिटी … – भारत संपर्क