लखनऊ: सुरक्षाकर्मियों की हिरासत से 36 तस्कर फरार… पेट में छिपाकर लाए थे स… – भारत संपर्क

0
लखनऊ: सुरक्षाकर्मियों की हिरासत से 36 तस्कर फरार… पेट में छिपाकर लाए थे स… – भारत संपर्क

लखनऊ हवाई अड्डा.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोने की तस्करी के शक में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए 36 यात्री फरार हो गए. सभी यात्री सीमा शुल्क अधिकारियों की हिरासत में थे. वह शारजाह से सोने की तस्करी कर फ्लाइट के जरिए लखनऊ पहुंचे थे. वह अपने पेट में करीब दो किलो सोना छिपाकर लाए थे. उन्हें कस्टम टीम ने सोमवार को पकड़ा था. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही थी.
फरार यात्रियों की तलाश की जा रही है. लखनऊ पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और सीमा शुल्क अधिकारियों के साथ मिलकर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. सभी 36 आरोपियों को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की सूचना पर हिरासत में लिया था. मंगलवार को सभी संदिग्ध आरोपी फरार हो गए. इस मामले से हड़कंप मचा हुआ है.
36 यात्रियों से मिला था अवैध सोना
कस्टम टीम को डीआरआई से सूचना मिली कि शारजाह से आने वाली फ्लाइट से आने वाले 36 यात्री सोने की तस्करी करके ला रहे हैं. सोमवार को फ्लाइट आने के बाद संदिग्ध 36 यात्रियों को रोका गया. जानकारी के मुताबिक उनके पास से भारी मात्रा में सिगरेट और नगदी के साथ पेट में सोना छुपा पाया गया. जांच के बाद पकड़े गए संदिग्ध यात्रियों के पेट में करीब 2 किलो सोना छुपा हुआ था. उनके पास से करीब 3.5 करोड़ रुपये का अवैध सोना और सिगरेट की छड़ें निकलीं.
ये भी पढ़ें

रामपुर के रहने वाले हैं फरार यात्री
2 दिन तक कस्टम की टीम सभी 36 संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ करती रही. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम एक यात्री की तबियत बिगड़ने के नाम पर सभी 36 आरोपी संदिग्ध परिस्थितियों में फरार हो गए. आरोपी यात्रियों के फरार होने से विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उन्हें तलाश किया गया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. मामला खुलने पर बुधवार को कस्टम की ओर से लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में मामले की तहरीर दी गई. सोना तस्करी के शक मे पकड़े गए सभी आरोपी रामपुर टांडा के रहने वाले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gorakhpur Airport: दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 180 यात्री… लैंड होने के बा… – भारत संपर्क| Railway News: नहीं पहुंच पाया था महाकुंभ, अब 50 लाख रुपये दे रेलवे……| Vivo V50e हुआ 50MP सेल्फी कैमरा और AI फीचर्स के साथ लॉन्च, प्रोसेसर-बैटरी भी… – भारत संपर्क| केंद्रीय कोयला मंत्री कृष्णा रेड्डी ने रतनपुर में किए मां…- भारत संपर्क| JAAT के बाद इमरान हाशमी ने अजय देवगन को भी धोया! एक ‘फौजी’ दो सुपरस्टार्स के आगे… – भारत संपर्क