365 Days Plan: 1999 रुपए में 365 दिनों की वैलिडिटी, इस कंपनी के पास है ये धांसू… – भारत संपर्क

0
365 Days Plan: 1999 रुपए में 365 दिनों की वैलिडिटी, इस कंपनी के पास है ये धांसू… – भारत संपर्क
365 Days Plan: 1999 रुपए में 365 दिनों की वैलिडिटी, इस कंपनी के पास है ये धांसू रिचार्ज प्लान

Bsnl Recharge PlanImage Credit source: Freepik

टेलीकॉम कंपनियां ज्यादा से ज्यादा लोगों को लुभाने के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान्स और शानदार ऑफर लेकर आती रहती हैं. BSNL के पास भी यूजर्स को लुभाने के लिए 1999 रुपए वाला सस्ता प्रीपेड प्लान है जो न केवल सालभर की वैलिडिटी के साथ आता है बल्कि शानदार बेनिफिट्स भी ऑफर करता है. बीएसएनएल की टक्कर में क्या Airtel और Reliance Jio के पास भी ऐसा कोई सस्ता प्लान है? चलिए जानते हैं.

BSNL 1999 Plan

1999 रुपए वाले प्लान के साथ कंपनी की तरफ से 600 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं. 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ ये प्लान बीएसएनएल के सभी सर्कल में उपलब्ध है, इस प्लान को एक बार रिचार्ज कर आप बार-बार रिचार्ज के झंझट से छुटकारा पा सकते हैं.

Airtel 365 Days Plan: प्राइस और फायदे

एयरटेल का 365 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान आपको 2249 रुपए में मिल जाएगा. इस प्लान के साथ कंपनी 365 दिनों की वैलिडिटी के सााथ 30 जीबी हाई स्पीड डेटा का फायदा देती है. डेटा के अलावा इस प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 3600 एसएमएस भी मिलते हैं. एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो ये प्लान स्पैम अलर्ट्स, 30 दिन में एक बार फ्री हेलोट्यून और 17000 रुपए की कीमत वाला एक साल के लिए Perplexity Pro का फ्री एक्सेस ऑफर करता है.

Jio 365 Days Plan: प्राइस और बेनिफिट्स

बीएसएनएल और एयरटेल के पास तो आपको फिर भी लंबी वैलिडिटी और कम कीमत वाले प्लान्स मिल जाएंगे लेकिन रिलायंस जियो के पास 365 दिनों की वैलिडिटी वाला कोई भी सस्ता रिचार्ज प्लान उपलब्ध नहीं है. जियो के 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 3599 रुपए है, ये प्लान हर रोज 2.5 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस ऑफर करता है.

365 दिनों की वैलिडिटी के हिसाब से ये प्लान कुल 912.5 जीबी डेटा देता है. एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो ये प्लान 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार मोबाइल/टीवी और 50 जीबी क्लाउड स्टोरेज का फायदा दे रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तारबाहर क्षेत्र में धारदार हथियार के साथ तीन बदमाश…- भारत संपर्क| मैच हारे लेकिन ब्रेट ली ने जीत लिया सभी का दिल, छोटे फैन के साथ ऐसे की मुला… – भारत संपर्क| Viral: स्लीपर में ऐसे होता है रिजर्व सीट पर कब्जा, वीडियो देख भौचक्के रह गए लोग| अफगानिस्तान में चोरी-छिपे महिलाएं चला रही थी सैलून, तालिबान ने छापा मार की कार्रवाई – भारत संपर्क| युवती लापता, मामी पर अगवा कराने का आरोप- भारत संपर्क