जिला पंचायत की सामान्य सभा में 4 करोड़ 58 लाख 74 हजार रुपये…- भारत संपर्क

0

जिला पंचायत की सामान्य सभा में 4 करोड़ 58 लाख 74 हजार रुपये के विकास कार्यों की कार्ययोजना का हुआ अनुमोदन, विभागीय कार्यों की हुई समीक्षा

कोरबा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत के सभागार में हुई जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में 15 वा वित्त आयोग अनुदान वित्तीय वर्ष 2024 -25 हेतु जिला पंचायत की सामान्य सभा के द्वारा गाइडलाइन के अनुसार 4 विषयों – स्वच्छता, पेयजल, शिक्षा एवं अधोसंरचना अंतर्गत कुल 4 करोड़ 58लाख 74 हजार 100 रुपए के विकास कार्यों की कार्ययोजना का अनुमोदन उपस्थित सदस्यों द्वारा किया गया। वही इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा की उपस्थिति में हुई सामान्य सभा की बैठक मे पूर्व निर्धारित एजेंडा अनुसार शिक्षा विभाग,कृषि विभाग, खनिज न्यास मद अंतर्गत स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर ने विभागों के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सदस्यों ने जनहित के विषयों पर चर्चा करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ अधिकतम ग्रामीणों तक पहुंचाने की बात कही। वही जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रीना, रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया, पाली – तानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर, संदीप कंवर, रामनारायण उरैती, श्रीमती गोदावरी राठौर, श्रीमती रामेश्वरी जगत, श्रीमती नीलिमा धृतलहरे,श्रीमती कमला राठिया,सांसद प्रतिनिधि प्रमोद राठौर, जनपद पंचायत अध्यक्ष, आदि जनप्रतिनिधि सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Google के CEO भी वैभव सूर्यवंशी के हुए दीवाने, 14 साल की उम्र में बड़े-बड़े… – भारत संपर्क| मानसून में न हो जाएं डेंगू-मलेरिया का शिकार, पहले से ही इन 5 बातों का रखें ध्यान| साली ने द्वार छेकाई पर मांगे 3 हजार रुपये, तिलमिला उठा दूल्हा… फिर जमकर चले…| सुशासन तिहार से योजनाओं का सीधा लाभ, जनता के चेहरे पर मुस्कान – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क