4.50 लाख उधार लिए, चुकाने के बाद भी वसूली कर रहे सूदखोर… बरेली में परेशान… – भारत संपर्क
बरेली में सूदखोरों से परेशान हुआ शख्स लापता
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के किला थाना क्षेत्र में रहने वाला एक शख्स सूदखोरों की धमकियों से परेशान होकर घर से लापता हो गया. परिवार में हड़कंप मच गया है. लापता व्यक्ति की पत्नी ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि कुछ लोग उसके पति से जबरन पैसे वसूल रहे थे और जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. महिला और परिवार को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है.
दरअसल किला थाना क्षेत्र की आनंद विहार कॉलोनी के रहने वाली मुरसलीन ने बताया कि उनके पति मोहम्मद फिरोज ने करीब साढ़े तीन साल पहले कुतुबखाना निवासी एक व्यक्ति से 4.50 लाख रुपये उधार लिए थे. पैसे जरूरत के समय लिए गए थे, लेकिन फिरोज ने हर महीने 12 हजार रुपये देकर पूरा कर्ज चुका दिया.
महिला का आरोप है कि कर्ज चुकाने के बाद भी सूदखोर और उसका बेटा उनके पति को परेशान करते रहे. वे बार-बार और पैसा मांगते थे. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती थी. महिला का आरोप है कि सूदखोरों ने उनके पति से जबरन हस्ताक्षर कराकर एक चेक भी ले लिया, जिससे डर और बढ़ गया. मुरसलीन ने बताया कि मेरे पति कई दिनों से बहुत परेशान थे. वे कहते थे कि अब समझ नहीं आ रहा क्या करें? सूदखोरों का दबाव बढ़ता जा रहा है. पैसे लौटाने के बाद भी उन्हें चैन नहीं मिल रहा.
रात से लापता, सुबह आया आखिरी फोन
पत्नी मुरसलीन के मुताबिक गुरुवार रात से मोहम्मद फिरोज घर नहीं लौटे. परिवार ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार सुबह करीब सवा दस बजे उनके मोबाइल से कॉल आया. कॉल पर खुद फिरोज थे. उन्होंने कहा कि सूदखोरों की धमकियों से परेशान होकर अब वे अपनी जान देने पर मजबूर हैं. कॉल सुनकर पत्नी के होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और तहरीर दी. महिला ने आशंका जताई है कि उनके पति के साथ कुछ अनहोनी हो सकती है.
पुलिस कर रही जांच, डर के साये में परिवार
मुरसलीन की तहरीर पर किला थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों के जरिए फिरोज की तलाश शुरू कर दी है. सीओ टू सोनाली मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. हम सर्विलांस की मदद से उनकी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि मामला सूदखोरी का है या सामान्य लेनदेन का. सच्चाई फिरोज के मिलने के बाद ही सामने आएगी.
