4 Star vs 5 Star AC: पैसों में अंतर, लेकिन क्या वाकई होती है बिजली की बचत? – भारत संपर्क

0
4 Star vs 5 Star AC: पैसों में अंतर, लेकिन क्या वाकई होती है बिजली की बचत? – भारत संपर्क
4 Star vs 5 Star AC: पैसों में अंतर, लेकिन क्या वाकई होती है बिजली की बचत?

4 Star Ac Vs 5 Star Ac : क्या है दोनों में फर्क?Image Credit source: Freepik/Amazon

गर्मी ने बुरा हाल कर दिया है जिस वजह से एसी की सेल भी बढ़ने लगी है, आप भी अगर नया Air Conditioner खरीदने का सोच रहे हैं तो पहले आपको कुछ जरूरी बातों की जानकारी होनी चाहिए. नया एसी खरीदने वाले बहुत से लोगों के ज़ेहन में ये सवाल उठता है कि 4 STAR AC और 5 STAR AC की कीमत में तो बहुत फर्क है लेकिन क्या वाकई दोनों की बिजली खपत में भी फर्क है?

4 स्टार और 5 स्टार रेटिंग वाले एसी की रेटिंग में अंतर साफ देखने को मिलता है, अगर आपके भी मन में इस सवाल को लेकर उलझन बनी हुई है तो आज हम आपकी इसी उलझन को खत्म करने की कोशिश करेंगे. किसी भी अप्लायंस पर रेटिंग का मतलब ये होता है कि वो प्रोडक्ट आखिर एनर्जी एफिशियंट है, आसान भाषा में समझें तो प्रोडक्ट बिजली की कितनी बचत कर सकता है. चलिए एक-एक कर बिजली बचत, कीमत और बिजली खपत का पूरा गणित समझते हैं.

5 Star AC बनाम 4 Star AC: बिजली बचत

सबसे पहले समझते हैं कि दोनों ही बिजली की कितनी बचत होती है, क्रोमा की ऑफिशियल साइट पर जानकारी के मुताबिक 4 स्टार वाले एसी की तुलना 5 स्टार रेटिंग एयर कंडीशनर 10-15 प्रतिशत ज्यादा बिजली बचाने का काम करता है. ऐसे में अगर आपके भी घर में लंबे समय तक एसी चलता है तो 4 स्टार के बजाय 5 स्टार रेटिंग की सलाह दी जाती है.

ये भी पढ़ें

उदाहरण: अमेजन पर बिक रहे सैमसंग कंपनी के 1.5 टन 5 स्टार रेटिंग एसी के साथ जो रेटिंग चार्ट दिया हुआ, उसे देखने से हमें पता चला अगर एक साल यानी गर्मी के एक सीजन में अगर ये एसी 1600 घंटे चलता है तो आपकी 749.48 यूनिट बिजली की खपत करेगा.

वहीं, दूसरी ओर अमेजन पर हमने जब Panasonic कंपनी का 1.5 टन 4 स्टार रेटिंग वाला एसी के साथ रेटिंग देखी तो हमें पता चला 1600 घंटे चलने के बाद 4 स्टार रेटिंग वाला एसी 876.76 यूनिट बिजली की खपत करेगा. इसका मतलब 1600 घंटे चलने के बाद 4 स्टार और 5 स्टार रेटिंग वाले एसी की बिजली खपत में 127.28 यूनिट का अंतर देखने को मिलेगा.

4 Star Vs 5 Star Power Consumption

(फोटो क्रेडिट- अमेजन)

4 Star बनाम 5 Star AC: कीमत

अगर 5 स्टार रेटिंग वाला एसी बिजली की ज्यादा बचत कर रहा है तो लाज़्मी है कि 4 स्टार रेटिंग वाले एयर कंडीशनर की तुलना 5 स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदना शुरुआत में महंगा पड़ेगा. लेकिन अगर आप 5 स्टार रेटिंग एसी चलाते हैं तो आपकी बिजली की ज्यादा बचत होगी जिसका सीधा मतलब है कम बिजली बिल. बिजली बिल में कटौती से पैसों की भी हर महीने बचत होगी.

किसे खरीदना बेहतर?

अगर रोज आप एसी को 15 घंटे से ज्यादा चलाने का सोच रहे हैं तो 5 स्टार रेटिंग वाले एसी को चुनना बेहतर हो सकता है, वहीं अगर आपके एसी की डेली खपत 12 से 13 घंटे की है तो 4 स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदा जा सकता है. कौन सा एसी खरीदना है और कौन सा नहीं, ये आपकी च्वाइस, बजट और जरूरत पर निर्भर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्यास लगे या न लगे, इस वेंडर का गाना सुनकर पानी तो पीना पड़ेगा! डेढ़ करोड़ लोगों ने…| IPL 2025 के बीच बुमराह को लेकर बड़ी चेतावनी, दिग्गज खिलाड़ी की बात मानेगी B… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ सरकार ने शसकीय सेवाओं की समयबद्ध डिलीवरी के लिए किया महत्वपूर्ण सुधार – भारत संपर्क न्यूज़ …| तीन दिवसीय हाईक जलकी में संपन्न, राज्य भर के 79 गाइडर ने…- भारत संपर्क| भक्तों ने किया मां मदुर मीनाक्षी के दर्शन, देवी की कृपा से…- भारत संपर्क