4 साल की त्रिशा ने बना दिया नया इतिहास, कम उम्र में अवॉर्ड जीत चुके हैं ये 7… – भारत संपर्क


कम उम्र में जीता अवॉर्ड
इस साल का नेशनल फिल्म अवॉर्ड काफी चर्चा में रहा है, बेस्ट एक्टर के तौर पर शाहरुख खान ने अपने करियर में 33 साल बाद ये अवॉर्ड जीता है. साथ ही इसी कैटेगरी का अवॉर्ड विक्रांत मैसी को भी हासिल हुआ. 23 सितंबर, 2025 को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी कलाकारों को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया. हालांकि, इस पूरे इवेंट में लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा मराठी चाइल्ड आर्टिस्ट त्रिशा थेसारी ने खींचा, जिसने केवल 4 साल की उम्र में ये खिताब अपने नाम किया है.
त्रिशा ने ये अवॉर्ड जीतकर रिकॉर्ड कायम किया है, वो सबसे कम उम्र की नेशनल अवॉर्ड विनर के तौर पर जानी जा रही हैं. हालांकि, पहले इस रिकॉर्ड पर कमल हासन का नाम था. एक्टर ने त्रिशा थेसारी को इसकी शुभकामनाएं दी हैं. त्रिशा ने सुधाकर रेड्डी की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘नाल 2‘ के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड जीता है. वहीं बाकी लोगों की बात करें, तो आइए जानें, कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में जिन्होंने कम उम्र में अवॉर्ड अपने नाम किया था.
कमल हासन
कमल हासन आज के वक्त में साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड का भी बड़ा नाम हैं. हालांकि, एक्टर ने केवल 6 साल की उम्र में नेशनल अवॉर्ड जीतकर रिकॉर्ड बनाया था. कमाल की बात ये है कि एक्टर का ये रिकॉर्ड 65 साल के बाद टूटा है. एक्टर ने साल 1960 में आई फिल्म ‘कलथुर कन्नम्मा‘ फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता था.
श्रीदेवी
बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल श्रीदेवी ने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ में भी कई कमाल की फिल्मों में काम किया है. हालांकि, एक्ट्रेस ने कई सारे बड़े अवॉर्ड अपने नाम किया, लेकिन उनका पहला अवॉर्ड महज 8 साल की उम्र में था. श्रीदेवी ने 8 साल की उम्र में फिल्म ‘पूमबट्टा‘ के लिए केरल राज्य फिल्म पुरस्कार जीता था, जो कि बेस्ट चाइल्ड एक्टर की कैटेगरी में था.
आएशा कपूर
आएशा कपूर ‘ब्लैक‘ फिल्म में दिखी थीं, उनके किरदार और एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था. साल 2005 में आई फिल्म ‘ब्लैक‘ में आएशा, अमिताभ बच्चन के साथ नजर आई थीं. फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए एक्ट्रेस को 11 साल की उम्र में फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस से नवाजा गया था.
मास्टर राजू
मास्टर राजू कई हिंदी फिल्मों में अहम किरदारों में नजर आ चुके हैं. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उन्होंने 70 के दशक की कई फिल्में की हैं. 11 साल की उम्र में उन्हें साल 1976 में आई फिल्म ‘चितचोर‘ के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था, जो कि बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट की कैटेगरी में था.
दर्शील साफरी
दर्शील साफरी को आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर‘ के लिए खासतौर पर जाना जाता है. हालांकि, उसके बाद भी दर्शील कई फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुके हैं. एक्टर ने 11 साल की उम्र में ‘तारे जमीन पर’ के लिए बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था.
पद्मिनी कोल्हापुरी
पद्मिनी कोल्हापुरी ने 1980 में आई फिल्म ‘इंसाफ का तराजू‘ में अपने बेहतरीन एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था. 15 साल की उम्र में इस फिल्म में उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर अवॉर्ड मिला था. हालांकि, उन्होंने इसके बाद कई बेहतरीन फिल्में की.
डिंपल कपाड़िया
16 साल की उम्र में साल 1974 में डिंपल ने डेब्यू फिल्म ‘बॉबी‘ किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया. डेब्यू फिल्म से ही एक्ट्रेस ने काफी कमाल किया था, इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में कीं.