4000 करोड़ी ‘रामायण’ में दामाद-ससुर काटेंगे भौकाल! राम बने रणबीर कपूर-यश की… – भारत संपर्क

0
4000 करोड़ी ‘रामायण’ में दामाद-ससुर काटेंगे भौकाल! राम बने रणबीर कपूर-यश की… – भारत संपर्क
4000 करोड़ी 'रामायण' में दामाद-ससुर काटेंगे भौकाल! राम बने रणबीर कपूर-यश की लड़ाई में किसका देंगे साथ?

रामायण में दामाद-ससुर की जोड़ीImage Credit source: AI, Social Media

रणबीर कपूर की फिल्म Ramayan दिवाली 2026 में आएगी. यूं तो फर्स्ट लुक के बाद से ही तगड़ा भौकाल बना हुआ है. लेकिन नमित मल्होत्रा ने जबसे फिल्म के बजट का खुलासा किया है. हर तरफ बस इसी पिक्चर की बातें हो रही हैं. 4000 करोड़ में बन रही ‘रामायण’ के दो पार्ट आ रहे हैं. जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम, तो यश रावण बन रहे हैं. वहीं कई और बड़े-बड़े स्टार्स भी नजर आने वाले हैं. खासकर सनी देओल को ‘हनुमान’ बनता देखने के लिए लोग एक्साइटेड हैं. इसी बीच ससुर-दामाद की यह जोड़ी भौकाल काटने को तैयार है. जानिए कौन हैं और कौनसा रोल फिल्म में करने वाले हैं.

यूं तो ‘रामायण’ के पहले पार्ट में पूरी तरह से रणबीर कपूर पर ही फोकस रहेगा. हालांकि रावण बन रहे Yash का भी 45 मिनट का रोल बताया जा रहा है. पर बाकी कई एक्टर्स भी दिखेंगे. फिलहाल सनी देओल अपने हिस्से का शूट कर रहे हैं. इसी बीच दो बड़े अहम किरदार के लिए ‘सदी के महानायक’ और उनके दामाद को चुना गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, दामाद अपने हिस्से का शूट कर चुके हैं.

ससुर-दामाद की जोड़ी काटेगी भौकाल!

दरअसल रामायण में Amitabh Bachchan भी नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड के ‘बिग बी’ जटायु का किरदार निभाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, वो फिजिकली स्क्रीन पर मौजूद नहीं रहने वाले हैं. यह जो किरदार है, उसे VFX की मदद से बनाया जाएगा, जिसे अमिताभ बच्चन आवाज देने वाले हैं. सबकुछ रियल लगे इसलिए उनकी आंखों को स्कैन किया गया है. बताते चले कि जटायु ‘रामायण’ में एक ऐसे पक्षी हैं, जो माता सीता को बचाने की कोशिश करते हैं. साथ ही रावण से लड़ाई लड़ते हैं. अब इसी प्रभावशाली कैरेक्टर को बिग भी आवाज देंगे.

उधर, अमिताभ बच्चन के दामाद भी फिल्म में होंगे. जी हां, कुणाल कपूर रामायण में भगवान इंद्र बनने वाले हैं. उनका यश के अपोजिट एक अहम सीक्वेंस होने वाला है. दोनों के बीच हाई ऑक्टेन युद्ध सीन होगा. जिस पर मेकर्स की तरफ से काफी फोकस किया गया है. इस ग्रैंड सीक्वेंस के लिए बड़े-बड़े सेट बनाए गए थे. जो अब शूट हो चुका है. वो भी रावण बने यश से भिड़ेंगे, जिनके बीच ताकत का युद्ध होगा. यह सबकुछ कहानी के उस हिस्से पर सेट है, जब रावण को शक्तियां मिल जाती है.

Kunal And Amitabh

फोटो क्रेडिट: Raajessh Kashyap/HT via Getty Images

अमिताभ-कुणाल का रिश्ता?

दरअसल कुणाल कपूर रिश्ते में अमिताभ बच्चन के दामाद लगते हैं. वो उनके भाई अजिताभ बच्चन की बेटी के पति हैं. अमिताभ और अजिताभ के बीच पांच साल का गैप है. हालांकि, वो एक्टिंग से दूर हैं. अजिताभ एक बिजनेसमैन हैं और सालों पहले लंदन चले गए थे. उनकी बेटी नैना की शादी कुणाल कपूर से हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है. अब ससुर-दामाद की जोड़ी फिल्म में होगी. पर फर्क इतना है कि कुणाल एक्टिंग करते दिखेंगे, जबकि अमिताभ बच्चन की महज आवाज सुनने को मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रूस कर रहा अब तक के सबसे बड़े हमले की तैयारी, एयर डिफेंस भी नहीं रोक पाएगा…. – भारत संपर्क| दयालबंद स्कूल में ‘चेतना–छात्र जागरूकता अभियान’ का आयोजन,…- भारत संपर्क| वीडियो बनाकर सरकार से 15 हजार कमाने का मौका, अप्लाई करने की ये है लास्ट डेट – भारत संपर्क| घटिया सड़क बनाने पर ठेकेदार ब्लैकलिस्टेड, 23 लाख रुपये जब्त – भारत संपर्क न्यूज़ …| हार्दिक पंड्या- जैस्मीन वालिया का हुआ ब्रेक-अप? एक साल में ही यहां से मिटाय… – भारत संपर्क