43 साल की अंगूरी भाभी का फैशन है कमाल, ग्लैमरस अंदाज जीत लेगा दिल

भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी ऊर्फ शुभांगी आत्रे इस तस्वीर में व्हाइट कलर की नेट साड़ी में नजर आ रही हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने डीप नेक ब्लाउज वियर किया है. शुभांगी ने हैवी झुमके पहने हैं, जिसके साथ सहारे लगाएं हैं. ( Credit: shubhangiaofficial)