’45 दिन की शूटिंग और…’, सिर्फ प्रतिभा रांटा ही बता सकती थीं ‘लापता लेडीज’ और… – भारत संपर्क

0
’45 दिन की शूटिंग और…’, सिर्फ प्रतिभा रांटा ही बता सकती थीं ‘लापता लेडीज’ और… – भारत संपर्क
'45 दिन की शूटिंग और...', सिर्फ प्रतिभा रांटा ही बता सकती थीं 'लापता लेडीज' और 'हीरामंडी' की ये वाली बात

प्रतिभा रांटा ने बताया शूटिंग एक्सपीरियंस

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ इन दिनों सुर्खियों में है. ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा समेत कई बड़ी एक्ट्रेसेस नजर आईं. इसके साथ ही हाल ही में किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा भी इस सीरीज में नजर आईं. उन्होंने संजीदा शेख की बेटी शमा का रोल निभाया.

प्रतिभा रांटा ने ‘लापता लेडीज’ में जया का रोल किया था और ‘हीरामंडी’ में शमा का किरदार निभाया. दोनों में उनकी एक्टिंग की लोग सराहना कर रहे हैं. अब प्रतिभा ने खुलासा किया कि उन्होंने इन दोनों प्रोजेक्ट की शूटिंग एक साथ की थी, साथ ही शूटिंग के दौरान का एक्सपीरियंस भी शेयर किया है. उन्होंने बताया कि आमिर खान के साथ उनका ऑडिशन हुआ और इसके एक महीने बाद ही ‘लापता लेडीज’ को लेकर सब कुछ लॉक हो गया था. पूरा प्रोसेस काफी तेजी से हुआ. उन्होंने 40 से 45 दिन फिल्म की शूटिंग की.

दोनों फिल्म के कैरेक्टर

प्रतिभा रांटा ने ‘लापता लेडीज’ सेट को मैजिकल बताया और कहा कि उन्होंने सेट पर बहुत सारे दोस्त बनाए. किरण राव के बारे में कहा कि वो सेट पर सभी चीजें बहुत अच्छे से मैनेज करती हैं. इसके साथ ही ये भी कहा कि उन्होंने आमिर खान से सेट से बाहर भी मुलाकात की. वहीं ‘हीरामंडी’ के सेट के लिए उन्होंने कहा कि वो बड़ा सेट था. उनका दोनों प्रोजेक्ट्स के किरदारों को देखने का नजरिया काफी अलग था. लेकिन दोनों में एक बात काफी मिलती-जुलती थी, वो ये कि दोनों ही कैरेक्टर में वो आजादी पाने की भावना रखती हैं.

ये भी पढ़ें

नेशनल क्रश का टैग

प्रतिभा रांटा को ‘लापता लेडीज’ के बाद न्यू नेशनल क्रश तक कहा जाने लगा. उनकी एक्टिंग लोगों को इतनी पसंद आई कि उन्हें न्यू नेशनल क्रश का टैग मिल गया. उनसे पहले ‘एनिमल’ में नजर आईं तृप्ति डिमरी को लोगों ने नेशनल क्रश कहना शुरू कर दिया था. वो फिल्म में रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखी थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सैलरी मांगी तो बेरहमी से पीटा, कांग्रेस विधायक पर लगा आरोप… 5 के खिलाफ के… – भारत संपर्क| सीरिया में इजराइल के बाद अमेरिका का सीक्रेट ऑपरेशन, इस संगठन के नेता और उसके बेटों को… – भारत संपर्क| जीरा Vs अजवाइन: दिखते हैं एक जैसे, पर पोषक तत्वों में बड़ा फर्क? कौन है ज्यादा…| Viral Video: ट्रैक्टर को बंदे ने जुगाड़ से बनाया रोड रोलर, सड़क पर कलाकारी देख हैरान…| NEET: वियतनाम में 4 लाख रुपये MBBS की Fees, जोहाे के संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने…