49 हाथी कर रहे धरमजयगढ़ क्षेत्र में विचरण, एक ही रात में 22 किसानों की फसल चैपट,… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
49 हाथी कर रहे धरमजयगढ़ क्षेत्र में विचरण, एक ही रात में 22 किसानों की फसल चैपट,… – भारत संपर्क न्यूज़ …
फाइल फोटो

रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम ही नही ले रहा है। इसी क्रम में बीती रात जंगली हाथियों ने 22 किसानों की धान की खड़ी फसलों को रौंद कर खराब कर दिया। खास बात यह है कि इन हाथियों के दल ने रजीदा और शेरबंद के 8 किसानों की फसलों को नुकसान पहुचाया है। जबकि कोयलार, अमापली तथा कोकनारा व सोहनपुर के 6 किसान एवं मेंढरमार,बायसी तथा क्रोन्ध के 6 किसानों की भी खड़ी फसलों को अपने पैरों तले रौंद डाला है।
इस मामले में खास बात यह है कि इन हाथियों के दल में 20 नर, 21 मादा और 8 शावक हाथी विचरण कर रहे है। इस लिहाज से धरमजयगढ़ वन मंडल के द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी करा कर ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने की हिदायत दी जा रही है।

मुख्य मार्ग में थमे वाहनों के पहिये
धरमजयगढ़ वनमंडल अंर्तगत वैसे तो अलग अलग जगहों पर रिपोर्ट के मुताबिक 49 हाथियों की मौजूदगी बताई जा रही है।लेकिन आज दोपहर से धरमजयगढ़ रेंज के 367 और 368 के कक्ष क्रमांक जंगल मे सड़क किनारे हाथियों की लगातार चहलकदमी देखी गई। जिसके मद्देनजर विभाग भी लगातार अलर्ट मोड पर रहा,फिर भी आज शाम उस वक्त धरमजयगढ़ मुख्य मार्ग में अफरा तफरी का माहौल बन गया जब सड़क के दोनों तरफ हाथीयों को विचरण करते हुए देखा गया।
इस बीच अचानक एक हाथी को एकदम से सड़क के बीच आते देखा गया और फिर कुछ देर सड़क में चलने के बाद वह जंगल की ओर कूच कर गया लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि से सड़क के दोनों छोर में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और फिर कुछ देर वाहनों के पहिए थम गए।इस तरह देर शाम तक सड़क किनारे हाथियों की चहलकदमी बनी रही ऐसे में वहीं मौके की नजाकत को भांपते हुए वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी लगातार हाथियों पर नजर बनाए रहे। विभाग द्वारा लोकेशन के मुताबिक हाथी प्रभावित ग्रामवासियों को हाथी के संबंध में आगाह कर सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है। जानकारी के अनुसार रात में हाथियों का यह दल आमगांव खलबोरा तेंदुमार ओंगना क्रोन्धा जैसे प्रभावित गांव की ओर निकल सकते हैं। जिसके चलते वन विभाग के द्वारा ग्रामवासियों को शाम के बाद घरों से नही निकलने की समझाईश दी जा रही है।

विश्व बांस दिवस पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेमेतरा में तैयार विश्व के सबसे ऊंचे बैम्बू टॉवर का किया 
रायगढ़-तमनार मुख्यमार्ग पर बना केशलापाठ पुल का रेलिंग भरभराकर गिरा, भारी वाहनों का आवागमन बंद
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल…- भारत संपर्क| गर्मी में बनाकर खाएं ये 5 तरह की चटनी, सभी करेंगे जमकर तारीफ| खाट पर स्टंट करने के चक्कर में दीदी के साथ हुआ खेल, रील की जगह बन गया सीन| श्री पीतांबरा पीठ में आयोजित चैत्र नवरात्र रजत जयंती उत्सव…- भारत संपर्क| नगर पालिका में पार्षद श्री दास को नेता प्रतिपक्ष की अहम…- भारत संपर्क