नेपाल: सुशीला कार्की सरकार में 5 नए मंत्रियों को मिली जगह, आज राष्ट्रपति भवन में… – भारत संपर्क

0
नेपाल: सुशीला कार्की सरकार में 5 नए मंत्रियों को मिली जगह, आज राष्ट्रपति भवन में… – भारत संपर्क
नेपाल: सुशीला कार्की सरकार में 5 नए मंत्रियों को मिली जगह, आज राष्ट्रपति भवन में लेंगे शपथ

सुशीला कार्की. (फाइल फोटो)

नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने रविवार को अंतरिम सरकार में पांच नये मंत्रियों को शामिल किया. इसके साथ ही कार्की के मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या बढ़कर नौ हो गई. राष्ट्रपति कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, कार्की की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने अनिल कुमार सिन्हा, महावीर पुन, संगीता कौशल मिश्रा, जगदीश खरेल और मदन परियार को नया मंत्री नियुक्त किया.

इन मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह आज राष्ट्रपति भवन में होगा. सूत्रों के अनुसार, अनिल कुमार सिन्हा को उद्योग एवं वाणिज्य, पुन को शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, मिश्रा को स्वास्थ्य एवं जनसंख्या, खरेल को सूचना एवं संचार और परियार को कृषि मंत्रालय का प्रभार दिया जाएगा. इसके साथ ही अब मंत्रिमंडल में नौ मंत्री हो गए हैं, जिनमें प्रधानमंत्री भी शामिल हैं, जिन्होंने कई महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं.

किसको मिली किस विभाग की जिम्मेदारी

बता दें कि डॉ. संगीता कौशल मिश्रा को स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है. वह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव थीं और मंत्री बनने का रास्ता साफ करने के लिए रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे चुकी हैं. शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की जिम्मेदारी महावीर पुन को सौंपी जाएगी. वह राष्ट्रिय आविष्कार केंद्र के अध्यक्ष हैं. वहीं वरिष्ठ पत्रकार जगदीश खरेल का नाम संचार, सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के लिए आगे बढ़ाया गया है. वह इमेज मीडिया ग्रुप में न्यूज प्रमुख रहे हैं.

इसके अलावा, मदन परियार कृषि मंत्रालय का नेतृत्व करेंगे, जबकि उद्योग तथा भूमि सुधार मंत्रालय का कार्यभार पूर्व न्यायाधीश अनिल कुमार सिन्हा को सौंपा जाएगा. अब तक कैबिनेट में अंतरिम प्रधानमंत्री समेत कुल नौ मंत्री हो गए हैं. सुशीला कार्की ने कई अहम मंत्रालय अपने पास ही रखे हैं.

कार्की ने 12 सितंबर को संभाला था अंतरिम पीएम का पद

सुशीला कार्की ने 12 सितंबर को अंतरिम प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाली थी. इससे पहले केपी शर्मा ओली की सरकार भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया प्रतिबंध को लेकर GEN-Z के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद गिर गई थी. इसके बाद बने राजनीतिक अनिश्चितता के दौर का अंत सुशीला कार्की के अंतरिम प्रधानमंत्री बनने से हुआ.

आम चुनाव तक काम करेगी अंतरिम सरकार

सुशीला कार्की के पद संभालते ही ऊर्जा, जल संसाधन और भौतिक योजना मंत्री के तौर पर कुलमा घीसिंग, वित्त मंत्री के रूप में रमेश्वर खनल और गृहमंत्री के तौर पर ओम प्रकाश आर्यल को नियुक्त किया था. अंतरिम सरकार आगामी आम चुनाव तक काम करेगी, जो 5 मार्च को होने तय हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नेपाल: सुशीला कार्की सरकार में 5 नए मंत्रियों को मिली जगह, आज राष्ट्रपति भवन में… – भारत संपर्क| Kanpur News: इंडिगो की फ्लाइट में चूहा, यात्रियों में हड़कंप… 3 घंटे लेट … – भारत संपर्क| Weather Forecast: सितंबर में गर्मी का अहसास! दिल्ली-यूपी में खिलेगी धूप,…| GST की नई दरें आज से लागू, यहां आसान भाषा में समझिए सभी नियम- भारत संपर्क| सहायक आयुक्त ने डाटा एंट्री ऑपरेटर कुश देवांगन,संविदा…- भारत संपर्क