बालको प्लांट की कंपनी से 50 हजार कीमती केबल पार- भारत संपर्क
बालको प्लांट की कंपनी से 50 हजार कीमती केबल पार
कोरबा। बालको प्लांट से एक अन्य कंपनी से लगभग 50 हजार रुपए के केबल तार की चोरी हो गई। कंपनी के मैनेजर ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। आरएसएस नगर विजय अपार्टमेंट निवासी केपी श्रीनिवास एल एंड टी मिनरल्स एवं मेटल्स कंपनी का मैनेजर है। कंपनी बालको प्लांट के अंदर सामान रखा था। इसमें एक लकड़ी के बॉक्स में कॉपर का केबल रखा हुआ था। जिसे चोरों ने चोरी कर ली। चोरी गए सामान में 122 मीटर केबल तार है। इसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई जा रही है।