सिम्स के जनरेटर से हुई 68 हजार की बैटरी चोरी , पुलिस के हाथ…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा
सिम्स में सिक्योरिटी कंपनी के तैनात होने के बावजूद चोरी की घटनाएं नहीं थम रही। ऐसी के केबल चोरी होने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि इधर सीटी स्कैन और एमआई के जनरेटर से 68 हजार कीमती दो बैटरी चोरी होने का मामला सामने आया है। डायग्नोसिस मशीन निरंतर चालू रहे इसके लिए 68,000 की बैटरी खरीद कर लगवाई गई थी। इधर जब मंगलवार दोपहर को बैटरी चेक करने के लिए कंपनी के इंजीनियर पहुंचे तो जनरेटर से दोनों बैटरी गायब थी। रेडियोलोजी विभाग से बैटरी चोरी की यह दूसरी घटना है। इससे पहले सितंबर 2023 में भी बैटरी चोरी हुई थी। तब भी पकड़े गए चोर पर प्रबंधन ने कोई कार्यवाही नहीं की थी।

सिम्स में बिजली बंद होने पर सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन काम नहीं करती थी इसके बाद जनरेटर के लिए 68,000 की बैटरी खरीदी गई थी। अब इस मामले में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन पुलिस इसे लेकर असमंजस में है कि आखिर वह कार्यवाही किस पर करें ।पुलिस सिम्स की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को गिरफ्तार करें या फिर सुरक्षा कर्मी जिसे चोर बता कर सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले कर रहे हैं उन्हें गिरफ्तार करें। क्योंकि इससे पहले भी सुरक्षा कर्मियों ने सिम्स में चोर को रंगे हाथों पकड़ा था जिसे पुलिस के भी हवाले किया गया था लेकिन सिम्स के अधीक्षक ने उन्हें शासकीय कर्मचारी बताकर बगैर कार्यवाही के ही छुड़ा लिया था। लेकिन इस बार कोतवाली थाने के प्रभारी विजय चौधरी ने स्पष्ट कह दिया है कि उन्हें चोरी का वीडियो फुटेज मिल गया है जिसके आधार पर वे इस बार चोर को नहीं बख्शेंगे।
error: Content is protected !!