सिम्स के जनरेटर से हुई 68 हजार की बैटरी चोरी , पुलिस के हाथ…- भारत संपर्क

0
सिम्स के जनरेटर से हुई 68 हजार की बैटरी चोरी , पुलिस के हाथ…- भारत संपर्क




सिम्स के जनरेटर से हुई 68 हजार की बैटरी चोरी , पुलिस के हाथ लगा वीडियो फुटेज, चोर को बचाना इस बार संभव नहीं – S Bharat News























आकाश मिश्रा

सिम्स में सिक्योरिटी कंपनी के तैनात होने के बावजूद चोरी की घटनाएं नहीं थम रही। ऐसी के केबल चोरी होने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि इधर सीटी स्कैन और एमआई के जनरेटर से 68 हजार कीमती दो बैटरी चोरी होने का मामला सामने आया है। डायग्नोसिस मशीन निरंतर चालू रहे इसके लिए 68,000 की बैटरी खरीद कर लगवाई गई थी। इधर जब मंगलवार दोपहर को बैटरी चेक करने के लिए कंपनी के इंजीनियर पहुंचे तो जनरेटर से दोनों बैटरी गायब थी। रेडियोलोजी विभाग से बैटरी चोरी की यह दूसरी घटना है। इससे पहले सितंबर 2023 में भी बैटरी चोरी हुई थी। तब भी पकड़े गए चोर पर प्रबंधन ने कोई कार्यवाही नहीं की थी।

सिम्स में बिजली बंद होने पर सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन काम नहीं करती थी इसके बाद जनरेटर के लिए 68,000 की बैटरी खरीदी गई थी। अब इस मामले में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है लेकिन पुलिस इसे लेकर असमंजस में है कि आखिर वह कार्यवाही किस पर करें ।पुलिस सिम्स की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को गिरफ्तार करें या फिर सुरक्षा कर्मी जिसे चोर बता कर सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले कर रहे हैं उन्हें गिरफ्तार करें। क्योंकि इससे पहले भी सुरक्षा कर्मियों ने सिम्स में चोर को रंगे हाथों पकड़ा था जिसे पुलिस के भी हवाले किया गया था लेकिन सिम्स के अधीक्षक ने उन्हें शासकीय कर्मचारी बताकर बगैर कार्यवाही के ही छुड़ा लिया था। लेकिन इस बार कोतवाली थाने के प्रभारी विजय चौधरी ने स्पष्ट कह दिया है कि उन्हें चोरी का वीडियो फुटेज मिल गया है जिसके आधार पर वे इस बार चोर को नहीं बख्शेंगे।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम को मोदी की गारंटी पूरी करने पंचायत सचिवों ने की…- भारत संपर्क| *वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की,…- भारत संपर्क| स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में सिम्स…- भारत संपर्क| नकल छोड़िए अब ताक-झांक भी मुश्किल… UPPSC ने लॉन्च किया ‘AI प्रहरी’ सिस्टम| सुशासन तिहार -2025 : बलौदा बाजार जिले में सुशासन तिहार का हुआ शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …