मिडिल क्लास लोगों की वो 7 कॉमन आदतें जो वो कभी नहीं छोड़ सकते


मिडिल क्लास लोगों की आदतें
मिडिल क्लास यानी वो लोग जो खाने से लेकर कपड़े खरीदने तक एक सही जिंदगी तो जी लेते हैं, लेकिन उन्हें किसी भी चीज पर पैसे खर्च करने से पहले कई बार सोचना पड़ता है. बहुत सारे लोग गांवों से काम की तलाश में अपने घर से दूर शहरों में नौकरी करते हैं और यही सोचते हैं कि इतना पैसा हो जाए कि खर्च निकालने के बाद थोड़ी बचत कर ली जाए. इनवेस्टमेंट करने से लेकर महंगे ब्रांड की बजाय उसकी तरह ही अच्छी क्वालिटी के कपड़े खरीदने तक कई ऐसी चीजें हैं जो मिडिल क्लास लोग अपने डेली रूटीन में अपनाते हैं, लेकिन यहां हम बात करने जा रहे हैं छोटी-छोटी आदतों की जो मिडिल क्लास चाहकर भी नहीं छोड़ सकते हैं.
मिडिल क्लास लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं तो आप भी इस आर्टिकल से जरूर रिलेट कर पाएंगे. गुल्लक में पैसे जमा करने की आदत तो हमारी पुरानी है ही, लेकिन इसके अलावा भी की कॉमन हैबिट्स हैं जो चाहकर भी नहीं छोड़ सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं.
टूथपेस्ट काटकर यूज करना
भारतीय घरों में ज्यादातर मिडिल क्लास से लेकर अपर क्लास में भी ये आदत देखने को मिलती है कि टूथपेस्ट खत्म होने पर आए तो उसे काटकर यूज करते हैं. इसी तरह से ब्यूटी प्रोडक्ट के ट्यूब्स को भी काटकर इस्तेमाल कर लिया जाता है. वैसे ये एक अच्छी आदत ही है, क्योंकि हम चीजों को फेंकते नहीं हैं.
टूथ ब्रश का रीयूज करना
टूथपेस्ट के ट्यूब को काटकर यूज करने के साथ ही हम लोग खराब हो चुके टूथब्रश को भी फेंकते नहीं है, बल्कि उसे सफाई के लिए रख लेते हैं, क्योंकि जिन दरारों या कोनों में हाथ नहीं जा पाता है, उनकी सफाई टूथब्रश से आसानी से हो जाती है.
पुरानी हो चुकी बनियान का यूज
हमारे घरों में पुरानी हो चुकी कॉटन की सैंडे बनियान या फिर टॉप को फेंका नहीं जाता है, बल्कि इसे रसोई का स्लैब पोंछने या फिर पोंछा लगाने के काम में ले लिया जाता है. शायद आपके यहां भी ऐसा होता होगा और आप इससे रिलेट कर पा रहे होंगे.

getty
पुरानी साड़ियों के कुशन कवर
हमारे घर में मम्मियां-भाभियां अपने पुरानी साड़ियों को फेंकती नहीं है, बल्कि उनका रियूज बहुत अच्छी तरह से करना जानती हैं. जैसे दरी का कवर बनाना, कुशन कवर बना लेना और अगर साड़ी देखने में ज्यादा अच्छी लग रही हो तो पर्दे भी बना दिए जाते हैं.

Getty
गिफ्ट रैप का दोबारा यूज करना
अगर कोई गिफ्ट दे तो खुशी महसूस होती है, लेकिन इसे भी हम एक्साइटमेंट में आकर कवर को खराब नहीं करते हैं, बल्कि टेप को आराम से हटाते हैं और ऊपर की नेम चिट हटाने के बाद कवर को तय करके बिस्तर के नीचे संभालकर रख देते हैं ताकि और कोई गिफ्ट पैक किया जा सके.

Getty
डिब्बों का कलेक्शन करना
हम लोगों में से ज्यादातर लोगों के घरों में ये होता ही है, कि चॉकलेट से लेकर आइस्क्रीम तक के डिब्बों का कलेक्शन कर लिया जाता है और उनमें कई और चीजें रख दी जाती हैं, जैसे फर्स्ट एड बॉक्स बना देना, सूई धागा रखना. यहां तक कि मसाले भी रख दिए जाते हैं.
पॉलिथिन का कलेक्शन करना
मिडिल क्लास के ज्यादातर घरों में आपको रसोई के दरवाजे के पीछे या फिर सिलेंडर के ऊपरी हिस्से में बहुत सारी पॉलिथिन यानी पन्नियां इकट्ठा की हुई जरूर मिलेंगी. दरअसल ये पन्नियां टिफिन रखने के या फिर कोई और सामान रखने के काम में आती हैं. तो इनमें से आप कौन सी आदतों को अपनाते हैं?