24 घंटे के भीतर माइक्रो फाइनेंस बैंक के रिकवरी एजेंटों पर 7…- भारत संपर्क

0

24 घंटे के भीतर माइक्रो फाइनेंस बैंक के रिकवरी एजेंटों पर 7 मामले दर्ज, सातों मामलों में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट को किया गया गिरफ्तार

कोरबा। माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंटों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 24 घंटे के भीतर सा7 प्रकरण दर्ज करते हुए सातों मामले में एजेंटों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी द्वारा निवेशकों के द्वारा पैसा इन्वेस्ट किया गया, जिसमें फ्लोरा मैक्स कंपनी के द्वारा निवेशकों के रकम निवेशित कराया गया था। माइक्रोफाइनेंस कंपनी के द्वारा रकम दिया गया था। पीड़ित व्यक्तियों को माइक्रोफाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट के द्वारा निवेशकों को परेशान किया जा रहा था। जिनकी शिकायत पर पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए विधिवत कार्यवाही की गई। जिसमें माइक्रोफाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट द्वारा निवेशकों को डरा धमका कर पैसे की मांग कर रहे थे जिस पर विभिन्न थाना/चौकी में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है उन्हें नई अभिरक्षा में भेजा गया है। विगत 24 घंटे के अंदर थाना एवं चौकी में निवेशकों द्वारा शिकायत प्राप्त हुआ कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट द्वारा निवेशकों को डरा धमका कर पैसे की मांग कर रहे हैं और उन्हें अभद्र गाली गलौज भी कर रहे हैं, जिस पर कोरबा पुलिस के द्वारा माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। कोरबा पुलिस के द्वारा 24 घंटे के अंदर थाना करतला के दो मामले, थाना पाली, थाना उरगा, थाना कटघोरा, चौकी राजगामार में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के संचालकों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर अभिरक्षा में भेजा गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तान को मिलेगा 3.72 अरब रुपए का गिफ्ट, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आई बड़ी… – भारत संपर्क| गांजा का सप्लायर विनोद वर्मा भी पकड़ाया, एक दिन पहले स्कूटी…- भारत संपर्क| पुणे में इंटरैक्टिव सत्र कल, CM मोहन यादव निवेश के लिए उद्योगपतियों से करें… – भारत संपर्क| CBSE Board 10th Exam 2025: सीबीएसई 10वीं साइंस सब्जेक्ट में पिछली बार पूछे गए थे…| आदर्श आचार संहिता लागू होते ही स्थाई वारंटीयों की हो रही धर…- भारत संपर्क