71st Miss World Winner: चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा ने जीता मिस वर्ल्ड का… – भारत संपर्क

0
71st Miss World Winner: चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा ने जीता मिस वर्ल्ड का… – भारत संपर्क
71st Miss World Winner: चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा ने जीता मिस वर्ल्ड का खिताब, भारत की सिनी शेट्टी टॉप-4 से बाहर

क्रिस्टीना पिजकोवा बनीं मिस वर्ल्ड

आखिरकार दुनियाभर को जिस पल का इंतजार था, वो पल ही आ गया. 71वें मिस वर्ल्ड के नाम से पर्दा उठ चुका है. चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिजकोवा ने इस ब्यूटी पेजेंट को अपने नाम किया है और लेबनान की यास्मीना फर्स्ट रनरअप रहीं. मिस वर्ल्ड के फिनाले का आयोजन 9 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ, जहां क्रिस्टीना का नाम विनर के तौर पर अनाउंस किया गया और उन्हें ताज पहनाया गया है.

इस साल इस ब्यूटी पेजेंट में 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. वहीं सबको पीछे छोड़ते हुए क्रिस्टीना पिजकोवा ने अपने नाम ये बड़ा खिताब किया. बता दें, पिछली बार इस पेजेंट को पोलैंड की रहने वाली कैरोलिना बिलावस्का ने अपने नाम किया था. उन्होंने ही क्रिस्टीना पिजकोवाको ताज पहनाया है.

ये भी पढ़ें

टूटा भारत की सिनी शेट्टी का सपना

भारत की तरफ से सिनी शेट्टी ने इस पेजेंट में हिस्सा लिया था. लेकिन वो इस खिताब को नहीं जीत पाईं. दरअसल, वो टॉप-8 तक जगह बनाने में सफल रही थीं. लेकिन जब टॉप 4 कंटेस्टेंट का चुनाव हुआ तो वो उसमें जगह नहीं बना पाईं और मिस वर्ल्ड का ताज जीतने की रेस से बाहर हो गईं. बता दें, सिनी का जन्म कर्नाटक में हुआ था. हालांकि उनकी पढ़ाई-लिखाई मुंबई में हुई. 2022 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.

करण जौहर ने किया होस्ट

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने इस इवेंट को होस्ट किया और इसमें 2013 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने वाली मेगान यंग ने उनका साथ दिया. वहीं नेहा कक्कड़, उनके भाई टोनी कक्कड़ और शान जैसे फेमस सिंगर्स ने परफॉर्म किया और अपने परफॉर्मेंस से इस ब्यूटी पेजेंट में समां बांध दिया. जानकारी दे दें कि ऐसा 28 सालों के बाद हुआ है जब मिस वर्ल्ड का आयोजन भारत में हुआ हो. इससे पहले साल 1996 में 46वें एडिशन का आयोजन भारत में किया गया था. जहां इस बार मुंबई शहर में ये इवेंट रखा गया तो 28 साल पहले आयोजन बेंगलुरु में हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: कोबरा को जिंदा खा गई मुर्गी, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन| Aamrapali Dubey Bhojpuri Movie: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, साड़ी पहने… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की…- भारत संपर्क| गले से छाती तक फैल गया था थायरॉयड, सिर्फ 30 परसेंट हार्ट कर रहा था पंप, डॉक… – भारत संपर्क| अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो आरोपी पकड़े गए — भारत संपर्क