पीजी कॉलेज की 72.61 फीसदी सीटें खाली, 241 ने ही शुल्क किया…- भारत संपर्क

0

पीजी कॉलेज की 72.61 फीसदी सीटें खाली, 241 ने ही शुल्क किया जमा, 639 ने नहीं लिया प्रवेश

 

कोरबा। हर साल पीजी कॉलेज के स्नातक की विभिन्न संकायों में प्रवेश को लेकर मारामारी रहती है। लेकिन यह स्थिति देखने को नहीं मिल रही है। इस महाविद्यालयों में बीए, बीएससी गणित, जीवविज्ञान, बी.कॉम, बीसीए व डीसीए के कुल 880 निर्धारित हैं। इन सीटों में से प्रथम चरण की दो सूची के बाद भी 241 ने ही प्रवेश महाविद्यालय में शुल्क जमा किया है। जबकि 639 विद्यार्थियों ने प्रवेश नहीं लिया है। महाविद्यालयों में प्रवेश लेकर डिग्री हासिल करने और उच्च शिक्षा में भविष्य बनाने को लेकर विद्यार्थियों में रुचि काफी कम दिखाई दे रही है। विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए आवेदन तो कर दिया है, लेकिन दाखिला लेने के लिए सीमित संख्या में ही विद्यार्थी पहुंच रहे हैं। महाविद्यालयों की दो प्रावीण्य सूची जारी हो चुकी है। लेकिन कॉलेजों में अभी भी 6 हजार से अधिक सीटें खाली हैं। सबसे ज्यादा सीटें जीव विज्ञान और कला संकाय में रिक्त पड़ी हुई है।अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय संबद्ध जिले में लगभग 25 से अधिक शासकीय व निजी महाविद्यालय संचालित हैं। इन महाविद्यालयों में स्नातक के बीए, बीएससी गणित, जीवविज्ञान, बी.कॉम, बीसीए व डीसीए सहित अन्य डिग्री व डिप्लोमा संकायों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। इस संकायों के लगभग साढ़े सात हजार सीटों पर प्रवेश होने हैं। प्रवेश के लिए सभी महाविद्यालयों की ओर से अब तक प्रथम चरण के दो प्रावीण्य सूची जारी किए जा चुके हैं। लेकिन दोनों प्रावीण्य सूची में शामिल विद्यार्थी प्रवेश के लिए सामने नहीं आ रहे हैं। दूसरे प्रावीण्य सूची में शामिल विद्यार्थियों को रविवार तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करनी थी, लेकिन एक हजार 74 विद्यार्थियों ने ही प्रवेश प्रवेश शुल्क जमा कर प्रकिया पूरी की है। इससे महाविद्यायल प्रबंधनों की भी चिंता बढ़ गई है। गौरतलब है कि जिले में इस बार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल अंतर्गत कक्षा 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 8235 है। इसके अलावा सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी सफल हुए हैं। हालांकि सफलता का यह आंकड़ा पिछले साल की अपेक्षा कम है। इस कारण कम विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है, लेकिन जिन विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। प्रवेश से संबंधित सीट और प्रवेश के आंकड़े एयू वेबसाइट से ली गई है। महाविद्यालय प्रबंधनों को महाविद्यालय की संबंधित जानकारी वेबसाइट पर अपडेट करना अनिवार्य किया गया है। हालांकि दाखिला जारी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पूर्व एल्डरमैन ने 50 हजार लेकर महिला के साथ आठ बार किया…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में फैशन शिक्षा को नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क