प्रभात फेरी के साथ हुआ 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन- भारत संपर्क
प्रभात फेरी के साथ हुआ 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन
कोरबा। जिले में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रामपुर, पोंड़ी उपरोड़ा में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्ष उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रभात फेरी के साथ किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने प्राचार्य व अध्यापकों के साथ स्थानीय सरपंच ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। क्षेत्र के लोगों को प्रभात फेरी के दौरान तिरंगा वितरण किया गया तथा उसका महत्व बताया। विद्यालय आकार सभी विद्यार्थियों के साथ सरपंच अनीता कंवर, आईटीआई प्राचार्य संचिता भृगु तथा प्राचार्य गणेश राम राजपूत ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय सरपंच, आईटीआई प्राचार्य व वि?द्यालय के प्राचार्य श्री राजपूत के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वि?द्यालय परिसर में मनोज, अभय, मंजु, संगीता, हरिशंकर ठाकुर, आशा, बब्लू, दीपांकर, शुम्भा, रिया, अर्चना, अनिशा, संतोष, राहुल, मोहन, देवराज, टिंकू, शक्ति, देवल जाधव, कमलेश, समीर, मेनका, उपस्थित रहे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी कपिल, गायत्री, शुभ्रा के साथ शानदार तरीके से कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया।