7 वी ओपन अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप विशाखापट्टनम में…- भारत संपर्क

2 दिवसीय इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन 3 व 4 फरवरी को विशाखापट्टनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम विश्वनंध स्पोर्ट्स क्लब में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमे इंडिया सहित 10 देशों ने अपने अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना जौहर दिखाया जिनमे नेपाल, बांग्लादेश, यूनाइटेड किंगडम, मलेशिया, सऊदी अरब, नाइजीरिया भूटान आदि देशों के खिलाड़ी सहित भारतीय खिलाड़ियों की सूची में छत्तीसगढ़ बिलासपुर सीको काई कराटे के 2 खिलाडियों का चयन हुआ था सबजूनियर खिलाड़ी सानवी पांडेय, एवं सीनियर खिलाड़ी में आरती साहू, जिन्होंने अपना हुनर।

दिखाते हुए सब जूनियर खिलाड़ी सानवी पांडेय ने 9 वर्ष 30 कि. ग्रां. में काता का बेहतर प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान ब्रॉन्ज मेडल अर्जित करने में सफल रही ! वही सीनियर महिला खिलाड़ी आरती साहू ने काता में ब्रॉन्ज तथा कुमिते (फाईट) में 19 वर्ष 45 कि. ग्रां. में गोल्ड मेडल प्राप्त करने मे सफलता पाई!
इस उपलब्धि के लिए दोनो ही खिलाड़ी नियमित अभ्यास साइंस कॉलेज मैदान में दोनो ही पालियों में कराटे कोच राजेश सारथी द्वारा दिया जा रहा था! जिला कराटे अध्यक्ष श्री राजेश पांडेय एवं सचिव श्री हरिशंकर साहू ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर बधाई एवं शुभकानाए दी!
error: Content is protected !!