7 वी ओपन अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप विशाखापट्टनम में…- भारत संपर्क

0
7 वी ओपन अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप विशाखापट्टनम में…- भारत संपर्क




7 वी ओपन अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप विशाखापट्टनम में बिलासपुर की आरती व सानवी ने जीता मेडल – S Bharat News























2 दिवसीय इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन 3 व 4 फरवरी को विशाखापट्टनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम विश्वनंध स्पोर्ट्स क्लब में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमे इंडिया सहित 10 देशों ने अपने अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना जौहर दिखाया जिनमे नेपाल, बांग्लादेश, यूनाइटेड किंगडम, मलेशिया, सऊदी अरब, नाइजीरिया भूटान आदि देशों के खिलाड़ी सहित भारतीय खिलाड़ियों की सूची में छत्तीसगढ़ बिलासपुर सीको काई कराटे के 2 खिलाडियों का चयन हुआ था सबजूनियर खिलाड़ी सानवी पांडेय, एवं सीनियर खिलाड़ी में आरती साहू, जिन्होंने अपना हुनर।

दिखाते हुए सब जूनियर खिलाड़ी सानवी पांडेय ने 9 वर्ष 30 कि. ग्रां. में काता का बेहतर प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान ब्रॉन्ज मेडल अर्जित करने में सफल रही ! वही सीनियर महिला खिलाड़ी आरती साहू ने काता में ब्रॉन्ज तथा कुमिते (फाईट) में 19 वर्ष 45 कि. ग्रां. में गोल्ड मेडल प्राप्त करने मे सफलता पाई!
इस उपलब्धि के लिए दोनो ही खिलाड़ी नियमित अभ्यास साइंस कॉलेज मैदान में दोनो ही पालियों में कराटे कोच राजेश सारथी द्वारा दिया जा रहा था! जिला कराटे अध्यक्ष श्री राजेश पांडेय एवं सचिव श्री हरिशंकर साहू ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर बधाई एवं शुभकानाए दी!


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एमएस धोनी को पिता मानता है 22 साल का ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच किया खुलास… – भारत संपर्क| संत रविदास चर्मशिल्प योजना : सरकारी सहायता से भुलऊ की नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क