बिलासपुर के 8 चयनित कराटे खिलाड़ी 3 दिवसीय 4थी वेस्ट जोन…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर के 8 चयनित कराटे खिलाड़ी 3 दिवसीय 4थी वेस्ट जोन…- भारत संपर्क

16 से 18 अगस्त को आगामी होने वाले 4थी राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता बास्केट बॉल इंडोर स्टेडियम इंदौर (म.प्र.) के लिए विभिन्न जिलों के चयनित खिलाड़ी उक्त टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे जिसमे बिलासपुर जिले से सेको काई शीतो रियो कराटे इंटरनेशनल के खिलाड़ी राज्य का प्रतिनिधित्व 14 अगस्त को इंदौर के लिए रवाना होंगे! प्रतियोगिता में भिन्न भिन्न वर्ग समूह सब जुनियर, कैडेट, जुनियर, सीनियर भिन्न भिन्न वजन समूहों में हिस्सा लेंगे सब जूनियर 6 से 13 वर्ष खिलाड़ी समीक्षा सारथी, वेदिका दीक्षित कैडेट खिलाड़ी 14 से 15 वर्ष शिवम साहू जूनियर खिलाड़ी 16 से 17 वर्ष अवि यादव, जय कुमार यादव, आरती शर्मा, सीनियर खिलाड़ी 18 से 20 वर्ष देवश्री बघेल, विवेक नेताम, आरती साहू एवं +18 वर्ष में बिलासपुर की सीनियर बालिका कराटे खिलाड़ी रिया साहू बिलासपुर कराटे कोच राजेश सारथी के नेतृत्व में टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे! वही पूरी छत्तीसगढ़ कराटे टीम को बिलासपुर कराटे डू एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश पांडेय तथा सचिव श्री हरिशंकर साहू एवं बिलासपुर जिले के सभी कराटे कोचों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहली बार सराय काले खां पहुंची नमो भारत, न्यू अशोक नगर से हुआ ट्रॉयल रन – भारत संपर्क| पूर्व मंत्री और कभी नीतीश के करीबी रहे पटेल ने फिर बदला पाला, PK की जन…| जिम जाए बिना लटकता पेट होगा अंदर, रोज कुछ मिनट करें ये आसान से योगासन| इस जीव की एक थाप से ही कांप जाती है धरती, पार्टनर को पटाने के लिए लाता है ‘भूकंप’!| सफल नगर बंद, महामाया मंदिर ट्रस्ट को भंग करने की मांग,…- भारत संपर्क