Viral Video: बकरे से भिड़ गया शख्स, अंत में हुआ कुछ ऐसा देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

0
Viral Video: बकरे से भिड़ गया शख्स, अंत में हुआ कुछ ऐसा देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
Viral Video: बकरे से भिड़ गया शख्स, अंत में हुआ कुछ ऐसा देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

बकरे से लड़ता दिखा बंदा Image Credit source: Social Media

अब समय ऐसा आ चुका है कि लोग खुद को फेमस करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. कई लोगों के अंदर लाइक्स और व्यूज की भूख तो ऐसी है कि अपनी जान को दांव पर लगाने से पहले एक बार भी नहीं सोचते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें एक बंदा वीडियो बनवाने के लिए बकरे से भिड़ जाता है और फिर हम लोगों को कुछ ऐसा देखने को मिलता है. जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होती है. यही कारण है कि वीडियो लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया.

वीडियो में इसमें एक शख्स हेलमेट पहनकर एक बकरी से सिर टकराने की कोशिश करता नजर आ रहा है. ऐसे में जानवर को भी लगता है कि उस पर किसी दूसरे बकरे ने हमला कर दिया. जिसके बाद वो खुद को एक्टिव कर लेता है. बकरे ने भी शख्स को अपना दुश्मन समझकर उस पर लगातार हमला कर रहा होता है. बकरे के सीगों से उसे हेलमेट की वजह से चोट तो नहीं लगती. जिस कारण वो भी लगातार उसके साथ खेलता रहता है. हालांकि अगर वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि एक आम इंसान और एक साधारण बकरे के बीच यह बैटल लोगों को अपनी व्यस्त जिंदगी से कुछ पल हंसने का मौका देता है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक हेलमेट पहनकर बकरे के सामने खड़ा है. अपने दोनों हाथ को जमीन पर रखकर जानवर की तरह खड़ा हो जाता है और बकरे की स्टाइल में सिंग भिड़ाने लगता है. जिससे उसे लगे कि उसके सामने कोई दूसरा बकरा. ऐसे में बकरे का गुस्सा भी एकदम सांतवें आसमान पर पहुंच जाता है और दोनों के बीच हेडबट की जंग शुरू हो जाती है. इस वीडियो को देखने के बाद इसे किसी ने लाइक्स और व्यूज के लिए ड्रामा कहा तो किसी ने इसे मनोरंजन का अच्छा तरीका बताया है.

इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने 23 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह की हरकत कौन करता है भाई. वहीं दूसरे ने लिखा कि आजकल लोग लाइक्स और व्यूज के लिए पूरी तरीके से पागल हो चुके हैं. एक अन्य ने लिखा कि यह बैटल लोगों को अपनी व्यस्त जिंदगी से कुछ पल हंसने का मौका देता है. वीडियो को अब तक 23 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीन में सोशल मीडिया इन्फलुएंसर्स के लिए नया नियम, बिना योग्यता संवेदनशील विषयों पर… – भारत संपर्क| Viral Video: बैठे-बैठे दिल्ली मेट्रो में हुई जबरदस्त लड़ाई, मौका मिलते ही बंदे ने कर…| Amitabh Bachchan National Awards: अमिताभ बच्चन ने इन 4 फिल्मों के लिए जीते नेशनल… – भारत संपर्क| रायगढ़ में शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश; दो आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख की संपत्ति… – भारत संपर्क न्यूज़ …| बाबा कार्तिक उरांव ने जनजातीय समाज के उत्थान हेतु अपना जीवन किया समर्पित – मुख्यमंत्री विष्णु… – भारत संपर्क न्यूज़ …