दोस्त की बहन से हुआ प्यार… तो भाई ने बनाया शिकार, प्रेमी के टुकड़े कर गंग… – भारत संपर्क

0
दोस्त की बहन से हुआ प्यार… तो भाई ने बनाया शिकार, प्रेमी के टुकड़े कर गंग… – भारत संपर्क

मृतक युवक और जांच में जुटी पुलिस
कानपुर के चकेरी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां शिवकटरा निवासी 22 वर्षीय युवक ऋषिकेश उर्फ सोना की हत्या उसके ही पड़ोसी दोस्त ने कर दी. हत्या का कारण दोस्त की बहन से उसके कथित संबंध बताए जा रहे हैं. आरोप है कि मुख्य आरोपी पवन निषाद ने अपने साथियों संग मिलकर ऋषिकेश की चापड़ से गर्दन काट दी.
इसके बाद शव के टुकड़े बोरी में भरकर जाजमऊ घाट से गंगा की तेज धारा में फेंक दिए. परिवार के अनुसार, गणेश महोत्सव के बहाने आरोपी पवन निषाद ने ऋषिकेश को घर से बुलाया था. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी बंद मिला. परिजनों ने तलाश की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर बड़े भाई रवि ने चकेरी थाने में तहरीर दी.

दोस्त के बहन से अवैध संबंध थे, इसलिए मार डाला
इसके बाद पुलिस ने मामले में छह नामजद समेत 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. रविवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन निषाद और उसके साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ पर आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली. पवन निषाद ने बताया कि ऋषिकेश के उसकी बहन से अवैध संबंध थे, जिसे लेकर कई बार चेतावनी दी गई थी. लेकिन वह नहीं माना. इसी वजह से योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी गई.
पुलिस के अनुसार हत्या के बाद आरोपियों ने शव को बोरी में भरकर गंगा में फेंकने की बात स्वीकार की. इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों के साथ जाजमऊ घाट पर सर्च ऑपरेशन चलाया. हालांकि देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला. इस बीच, महाराजपुर के कटरी डोमनपुर क्षेत्र में ग्रामीणों ने गंगा में एक क्षत-विक्षत शव देखा. सिर और एक हाथ गायब था. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस जांच में सामने आई ये बात
हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि यह शव ऋषिकेश का है या फिर किसी और का. डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि बरामद शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. परिजनों को बुलाकर दिखाया गया, लेकिन सिर-हाथ न होने और शव कई दिनों तक पानी में रहने से पहचान मुश्किल हो रही है. पुलिस का मानना है कि शव ऋषिकेश का हो सकता है. पुलिस जांच में सामने आया है कि ऋषिकेश और मुख्य आरोपी पवन निषाद पहले हत्या के प्रयास के मामले में जेल गए थे.
जेल से छूटने के बाद ऋषिकेश अक्सर आरोपी के घर आने-जाने लगा और उसकी बहन से संबंध बना लिए. यही बात आरोपी को नागवार गुजरी और उसने साजिश रचकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं. गंगा में शव के बाकी हिस्सों की तलाश के लिए ऑपरेशन जारी है.
ये भी पढ़ें:प्रयागराज: दादा से करवाई थी पोते की हत्या, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा तांत्रिक, उगले कई गहरे राज, बोला- मैंने ही कहा था बलि के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: जाम में फंसा तो यूं कंधे पर उठा ली स्कूटी, लोग बोले- Habibi Welcome To…| यूक्रेन का गेम-चेंजिंग मूव, ड्रोन में लगा दी AI तकनीक खुद ही कर रहे हमला – भारत संपर्क| चक्रधर समारोह 2025: अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Akshay Kumar Film: बजट भी नहीं वसूल पाई थी अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी की ये फिल्म,… – भारत संपर्क| 16 गेंदों पर 41 रन… एशिया कप से पहले इस खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी, जीता… – भारत संपर्क