Box Office: ‘परमसुंदरी’ छोड़िए, इस फिल्म ने 5 दिनों में निकाला आधे से ज्यादा… – भारत संपर्क

0
Box Office: ‘परमसुंदरी’ छोड़िए, इस फिल्म ने 5 दिनों में निकाला आधे से ज्यादा… – भारत संपर्क
Box Office: 'परमसुंदरी' छोड़िए, इस फिल्म ने 5 दिनों में निकाला आधे से ज्यादा बजट, HIT से इतने करोड़ दूर

इस फिल्म का भौकाल

Box Office Collection: इस वक्त थिएटर्स में जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘परमसुंदरी’ धूम मचा रही है. पिक्चर ने तीन दिनों में भारत से 27 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. लेकिन अगस्त में रिलीज हुई जिस फिल्म से सबसे ज्यादा उम्मीद थी, यानी ‘वॉर 2’. उस फिल्म का काम पूरी तरह से तमाम हो चुका है. वहीं दूसरी ओर रजनीकांत की ‘कुली’ छोटी-छोटी कमाई से अब भी बिजनेस को बढ़ा रही है. इन सबके बीच एक गुजराती फिल्म ने सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया है. 8 करोड़ में बनी फिल्म अपने बजट का आधे से ज्यादा रिकवर कर चुकी है. जानिए कौन सी फिल्म है

जानकी बोदीवाला की फिल्म ‘वश’ को भी काफी प्यार मिला था. जिस गुजराती फिल्म का बाद में हिंदी में रीमेक बना. जानकी ने ‘शैतान’ में काम किया. वहीं अजय देवगन की फिल्म ने दुनियाभर से 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था. हालांकि, इस बार वश लेवल 2 में कहानी का लेवल भी ऊपर है. जिसे हिंदी ऑडियंस भी प्यार दे रही है.

‘वश लेवल 2’ ने कितना बजट निकाला?

गुजराती फिल्म ‘वश’ के बारे में उस वक्त उतने लोग जानते नहीं थे. पर ‘शैतान’ के बाद हिंदी ऑडियंस ने सीधा गुजराती फिल्म का दूसरा पार्ट देखा. यही वजह है कि इसके हिंदी वर्जन को काफी प्यार मिल रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 1.3 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. देखते ही देखते फिल्म दूसरे दिन 90 लाख और तीसरे दिन भी 90 लाख कमाने में कामयाब रही. जबकि, चौथे दिन 1.92 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. दरअसल शनिवार को फिल्म का बिजनेस बढ़ा था. वहीं रविवार की कमाई 2.27 करोड़ बताई जा रही है.

दरअसल महज 4 दिनों में ही फिल्म ने 5.65 करोड़ कमा लिए थे. वहीं, संडे की कमाई के साथ ही 7 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. इसके अलावा फिल्म का बजट 8 करोड़ बताया जा रहा है. जिसके हिसाब से फिल्म बजट निकालने से बस एक 1 करोड़ दूर है. जिसके बाद पिक्चर हिट लिस्ट में शामिल हो जाएगी. जो गुजराती फिल्म के लिए बड़ा अचीवमेंट है.

‘परमसुंदरी’ ने 3 दिनों में कितने कमाए?

जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘परमसुंदरी’ ने 3 दिनों में भारत से 27 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. जहां ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ कमाए थे. वहीं दूसरे दिन 9.25 करोड़ और तीसरे दिन 10.45 करोड़ का बिजनेस हुआ. यानी संडे को ही फिल्म की कमाई तेजी से बढ़ी है. दरअसल फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है. दोनों की केमिस्ट्री को पसंद किया जा रहा है. जिसके चलते फिल्म ने तीन दिनों में ठीक-ठाक पैसे छाप लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बारिश के पानी से पैर कट जाए तो रिकवरी के लिए आजमाएं ये देसी नुस्खे| Viral Video: जाम में फंसा तो यूं कंधे पर उठा ली स्कूटी, लोग बोले- Habibi Welcome To…| यूक्रेन का गेम-चेंजिंग मूव, ड्रोन में लगा दी AI तकनीक खुद ही कर रहे हमला – भारत संपर्क| चक्रधर समारोह 2025: अबूझमाड़ के विश्व प्रसिद्ध मल्लखंब दल ने दिखाया ताकत, संतुलन और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Akshay Kumar Film: बजट भी नहीं वसूल पाई थी अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी की ये फिल्म,… – भारत संपर्क