Akshay-Suniel Film: जब अक्षय-सुनील ने पहली बार किया था साथ काम, फिल्म का हुआ था… – भारत संपर्क

0
Akshay-Suniel Film: जब अक्षय-सुनील ने पहली बार किया था साथ काम, फिल्म का हुआ था… – भारत संपर्क
Akshay-Suniel Film: जब अक्षय-सुनील ने पहली बार किया था साथ काम, फिल्म का हुआ था ऐसा हाल

अक्षय कुमार-सुनील शेट्टी

Akshay Kumar Suniel Shetty Film: अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी दोनों ही बॉलीवुड के बड़े स्टार्स हैं. दोनों ने अपना करियर लगभग साथ में शुरू किया था. अक्षय और सुनील ने बड़े पर्दे पर साथ भी काम किया है. इस जोड़ी ने दर्शकों का दिल कई बार जीता है. लेकिन, क्या आपको पता है कि ये जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर कब नजर आई थी. चलिए दोनों की उस फिल्म के बारे में जानते हैं. साथ ही हम आपको बताएंगे कि दोनों की साथ में की गई पहली पिक्चर का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल हुआ था?

अक्षय कुमार ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 1991 में फिल्म ‘सौगंध’ से किया था. जबकि इसके एक साल बाद सुनील शेट्टी ने ‘बलवान’ के जरिए हिंदी सिनेमा में एंट्री ली थी. दोनों एक्टर्स को अपने करियर की शुरुआत के दौरान ही साथ काम करने का मौका मिल गया था. ये जोड़ी सबसे पहले फिल्म ‘वक्त हमारा है’ में नजर आई थी.

अक्षय-सुनील की साथ में पहली फिल्म

वक्त हमारा है 32 साल पहले जुलाई 1993 में रिलीज हुई थी. उस वक्त दोनों ही इंडस्ट्री में एक दम नए थे. लेकिन, पिक्चर में उनके काम को पसंद किया गया था. इस एक्शन कॉमेडी फिल्म का डायरेक्शन भारत रंगाचारी ने किया था. जबकि इसे मशहूर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था.

बॉक्स ऑफिस पर हुआ था ऐसा हाल

वक्त हमारा है में अक्षय और सुनील के साथ लीड रोल में आयशा जुल्का और ममता कुलकर्णी जैसी एक्ट्रेस थीं. वहीं पिक्चर का हिस्सा अनुपम खेर, अरुणा ईरानी, रमी रेड्डी, विजू खोटे और टीकू तलसानिया भी थे. इसे मेकर्स ने 2 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था. जबकि फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई सिर्फ 2.80 करोड़ रुपये हो पाई थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जादू नहीं चला सकी.

अब हेरा फेरी 3 में दिखेगी ये जोड़ी

अक्षय और सुनील ने साथ में वक्त हमारा है के बाद ‘मोहरा’, ‘सपूत’, ‘धड़कन’, ‘हेरा फेरी’, ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘आन’, ‘जानी दुश्मन’, ‘दीवाने हुए पागल’ जैसी फिल्मों में काम किया है. जबकि अब ये जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर साथ नजर आएगी. दोनों हेरा फेरी 3 में भी साथ नजर आएंगे. वहीं इसका हिस्सा परेश रावल भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिक्षा माफिया कब मिट्टी में मिलाए जाएंगे… ABVP का योगी सरकार को 48 घंटे क… – भारत संपर्क| Teachers Day 2025: IIT से लेकर नासा तक… दुनिया ने माना लोहा, फिर 5 साल तक…| चक्रधर समारोह 2025: देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-… – भारत संपर्क न्यूज़ …| वैक्सीन अब जरूरी नहीं! अमेरिका के फ्लोरिडा में नए नियम से बच्चों और सैलानियों पर… – भारत संपर्क| *अब जान जोखिम में डाल कर नहीं करना पड़ेगा नदी पार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क