Ajay Devgn Film: जो है अजय देवगन की सबसे कमाऊ फिल्म, वो तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप… – भारत संपर्क

0
Ajay Devgn Film: जो है अजय देवगन की सबसे कमाऊ फिल्म, वो तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप… – भारत संपर्क
Ajay Devgn Film: जो है अजय देवगन की सबसे कमाऊ फिल्म, वो तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी

अजय देवगन

Ajay Devgn Highest Grossing Film: अजय देवगन बॉलीवुड में बीते 34 सालों से काम कर रहे हैं. अपने करीब साढ़े तीन दशक के करियर में अजय ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. एक्शन और रोमांटिक फिल्मों के अलावा वो कॉमेडी फिल्मों से भी फैंस का दिल जीत चुके हैं. आज हम आपको अजय देवगन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं. लेकिन, आपको हैरानी होगी कि उनकी सबसे कमाऊ पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी.

अजय देवगन ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू साल 1991 में किया था. उनकी पहली पिक्चर थी ‘फूल और कांटे’. अजय की पहली ही फिल्म हिट साबित हुई थी. वहीं उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पिक्चर पिछले ही साल आई थी. इसने बहुत तगड़ी कमाई की थी. लेकिन, इसके बावजूद अजय देवगन और मेकर्स को काफी पछतावा हुआ था.

अजय की सबसे कमाऊ फिल्म

यहां बात हो रही है पिछले साल दिवाली के खास मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की. ‘सिंघम’ और ‘सिंघम 2’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. लेकिन, ये जादू सिंघम अगेन के साथ देखने को नहीं मिला. जबकि फिल्म में अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारें भी नजर आए थे.

सिंघम अगेन को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. जबकि अजय देवगन, रोहित शेट्टी और ज्योति देशपांडे ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया था. इसे बनाने में उन्होंने 375 करोड़ रुपये तक की तगड़ी रकम खर्च की थी. हालांकि उन्हें इसका फायदा नहीं मिल सका. पिक्चर वर्ल्डवाइड सिर्फ 400 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो गई थी.

‘तान्हाजी’ से आगे निकल गई थी ‘सिंगम अगेन’

चाहे सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप निकल गई थी, लेकिन कमाई के मामले में इसने अजय की सभी फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे. इससे पहले अजय के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ के नाम दर्ज था. ये पिक्चर साल 2020 में आई थी और ब्लॉकबस्टर निकली थी. 150 करोड़ी फिल्म ने दुनियाभर में 361 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Unique Revenge! पति और बेस्ट फ्रेंड ने दिया धोखा, पत्नी ने लिया ऐसा बदला कि पूरा शहर…| Raigarh: भारी बारिश में भी डटे रहे एनएचएम कर्मचारियों, अनिश्चित-कालीन हड़ताल का 15वां… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Ajay Devgn Film: जो है अजय देवगन की सबसे कमाऊ फिल्म, वो तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप… – भारत संपर्क| Soha Ali Khan Fitness: सोहा अली खान ने बताया पुल-अप्स करने का आसान तरीका, इससे…| क्या सीरिया में लौट रही शांति? असद के शासन के पतन के बाद 8 लाख से अधिक सीरियाई वतन… – भारत संपर्क