‘Meta’ ने बचा ली गर्लफ्रेंड की जान… बॉयफ्रेंड ने ब्लॉक किया तो खाया जहर, … – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र की एक बीए की छात्रा के प्रेमी ने जब उसका नंबर ब्लॉक कर दिया तो परेशान होकर छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया. छात्रा ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने की पोस्ट भी डाली थी. यह पोस्ट जैसे ही सोशल मीडिया कंपनी मेटा की निगरानी टीम तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय को अलर्ट भेजा. मुख्यालय से मिली जानकारी के आधार पर बरेली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और सिर्फ 16 मिनट में छात्रा के घर पहुंचकर उसकी जान बचा ली. फिलहाल छात्रा का इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
दरअसल, सीबीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय छात्रा बीए तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है. उसने अपने मोबाइल से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली, जिसमें सल्फास की गोलियों का पैकेट दिखाते हुए आत्महत्या करने की बात कही. वहीं मेटा की सुरक्षा टीम ने इस पोस्ट को तुरंत गंभीरता से लिया और निर्धारित प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर को ईमेल से अलर्ट भेजा. अलर्ट मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल बरेली पुलिस को सूचना दी.
लोकेशन ट्रेस कर पहुंची पुलिस
अलर्ट मिलते ही सीबीगंज थाना पुलिस ने छात्रा का मोबाइल नंबर ट्रेस किया. लोकेशन मिलते ही महज 16 मिनट में पुलिस उसके घर पहुंच गई. जब पुलिसकर्मी पहुंचे तो देखा कि छात्रा की हालत बिगड़ चुकी थी और वह उल्टियां कर रही थी. तुरंत ही परिजनों की मदद से उसे प्राथमिक उपचार दिलाया गया और अस्पताल भेजा गया. इलाज शुरू होने पर छात्रा की हालत में सुधार आने लगा. डॉक्टरों ने बताया कि समय पर पहुंचाने से बड़ी अनहोनी टल गई, नहीं तो सल्फास की गोली खतरनाक साबित हो सकती थी.
विवाद से तनाव में आई छात्रा
इलाज के बाद महिला पुलिसकर्मियों ने छात्रा से बातचीत की और उसकी काउंसलिंग भी की. काउंसलिंग के दौरान छात्रा ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई थी. बातचीत धीरे-धीरे गहरी हुई और रिश्ता प्रेम में बदल गया. हालांकि हाल ही में दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने छात्रा से बात करना बंद कर दिया और उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया. इस वजह से छात्रा तनाव में आ गई और भावुक होकर जहरीली दवा निगल ली.
महिला पुलिस ने छात्रा को समझाया
इलाज के बाद महिला पुलिसकर्मियों ने छात्रा को समझाया कि इस तरह के हालात में आत्महत्या करना कोई रास्ता नहीं है. जीवन में परेशानियां आती रहती हैं, लेकिन उनका समाधान बातचीत और परिवार के सहयोग से ही निकलता है. पुलिस ने छात्रा से पढ़ाई और अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही. परिजनों ने भी पुलिस का आभार जताया और कहा कि समय पर कार्यवाही न होती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
पुलिस की फुर्ती बनी मिसाल
बरेली पुलिस की त्वरित कार्रवाई की चर्चा पूरे जिले में हो रही है. आमतौर पर सोशल मीडिया पर डाले गए ऐसे पोस्ट अनदेखे रह जाते हैं, लेकिन मेटा की निगरानी और पुलिस की तत्परता से एक जिंदगी बच गई. बरेली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट को हल्के में नहीं लेना चाहिए. किसी भी स्थिति में तुरंत सूचना पुलिस तक पहुंचानी चाहिए, ताकि समय रहते मदद मिल सके.