Sohail Khan: ‘खून सबसे पहले है…’ सोहेल खान ने बताया परिवार कितना जरूरी,… – भारत संपर्क

0
Sohail Khan: ‘खून सबसे पहले है…’ सोहेल खान ने बताया परिवार कितना जरूरी,… – भारत संपर्क
Sohail Khan: 'खून सबसे पहले है...' सोहेल खान ने बताया परिवार कितना जरूरी, सलमान-अरबाज संग रिश्तों पर भी की बात

परिवार पर क्या बोले सोहेल खान

Sohail Khan On Family: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फैमिली इंडस्ट्री के सबसे चर्चित परिवारों में से एक है. परिवार में सबसे सीनियर हैं मशहूर लिरिसिस्ट और फिल्म राइटर सलीम खान साहब. सलीम जी के साथ ही उनकी दूसरी पत्नी हेलन भी अपने जमाने की एक शानदार कैबरेट डांसर एक्ट्रेस रही हैं. सलीम के तीनों बेटे, सलमान, सोहेल और अरबाज तीनों ने ही अपनी अलग-अलग जगह बनाई है और आज भी ये परिवार सुर्खियों में रहता है.

हाल ही में सलमान के छोटे भाई और फिल्म प्रोड्यूसर सोहेल खान ने इंडस्ट्री और अपनी फैमिली मेम्बर्स के बीच रिश्तों को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि तीनों भाइयों और बाकी परिवारवालों के बीच रिश्ते कैसे हैं और आज के दौर में किस तरह से रिश्तों में बदलाव आ रहा है. ऐसे में उनका परिवार एक दूसरे को पास कैसे रखता है और साथ ही कैसे ये चीजें बहुत जरूरी हैं.

किसी भी परिस्थिती में हमेशा साथ

सलमान खान का परिवार किसी भी परिस्थिती में हमेशा साथ ही खड़ा दिखता है. मीडिया से बात करते हुए सोहेल ने बताया कि आज के दौर में आपका परिवार किसी आर्मी की तरह होना चाहिए. आपकी आर्मी में जितने भी मेम्बर्स हों, उतना ही अच्छा और उतनी ही आपकी ताकत होगी. खून से बढ़कर कुछ नहीं होती, और आप सभी को एक दूसरे के साथ अपनी ताकत को बांटने का मौका मिलता है.

सोहेल ने आगे कहा कि परिवार में एक दूसरे से विचारों का नाम मिलना कॉमन बात है, और कई बार तो भाई-बहनों या चाहने वालों में ही सबसे बड़ी गलतफहमियां खड़ी हो जाती हैं. आप उनको फॉर ग्रांटेड लेने लगते हैं. लेकिन हमारे माता-पिता ने हमें सिखाया कि आपको कभी भी अपने परिवार के किसी भी सदस्य को फॉर ग्रांटेड नहीं लेना है. सोहेल ने आगे कहा कि अगर आपको लगता है कि सलमान की मार्केट प्राइज 1 करोड़ रुपये है और आप उन्हें होम प्रोडक्शन की फिल्म में काम करने को कह रहे हैं, तो आपको उनको डेढ़ करोड़ देना चाहिए, यानी उनकी मार्केट प्राइज से ज्यादा देना चाहिए. परिवार के किसी भी सदस्य को फॉर ग्रांटेड नहीं लेना है.

पिता की कभी बेइज्जती नहीं कर सकते

सोहेल ने आगे ये भी बताया कि उनके परिवार में किसी को भी तू-तड़ाक करके नहीं बुलाया जाता. वहां बहुत रिस्पेक्ट से बात की जाती है. सोहेल के कहा कि मैं बाकी परिवारों में देखता हूं, जहां लोगों में दूरियां नजर आती हैं. हमारे यहां हम हमारे पिता (सलीम खान) से बहुत नजदीक हैं, उन्हें हग करते हैं, उनके कंधे पर हाथ रखते हैं, लेकिन कभी उनकी बेइज्जती नहीं करते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: फर्श पर कलाकारी दिखाकर बंदे ने बना खाने से भरी थाली, बारीकी देख उड़े…| PKL 2025: दबंग दिल्ली ने जीत के साथ खोला खाता, जयपुर ने भी पटना पाइरेट्स को… – भारत संपर्क| क्यू आर कोड से अब मनरेगा कार्यों की मिलेगी पूरी जानकारी,…- भारत संपर्क| ऊर्जा के क्षेत्र में अमेरिका को खुली चुनौती, चीन-रूस ने साइन की साइबेरिया गैस… – भारत संपर्क| पीएम आवास में रोजगार सहायक पर 31 लाख से ज्यादा के गबन का…- भारत संपर्क