Viral Video: फर्श पर कलाकारी दिखाकर बंदे ने बना खाने से भरी थाली, बारीकी देख उड़े…

0
Viral Video: फर्श पर कलाकारी दिखाकर बंदे ने बना खाने से भरी थाली, बारीकी देख उड़े…
Viral Video: फर्श पर कलाकारी दिखाकर बंदे ने बना खाने से भरी थाली, बारीकी देख उड़े यूजर्स के होश

शख्स ने बनाई गजब की पेटिंग Image Credit source: Social Media

कला की दुनिया में रियलिस्टिक आर्ट की अपनी खास पहचान है. इस शैली में कलाकार ऐसा चित्र बनाता है जो वास्तविक जीवन से अलग न लगे. अक्सर इस तरह की पेंटिंग्स में पानी का गिलास, फूल, फल या रोजमर्रा की चीजें देखने को मिलती हैं, लेकिन इस कलाकार ने खाने की पूरी थाली को विषय बनाकर न केवल लोगों को चौंका दिया, बल्कि यह भी साबित किया कि कला के लिए कल्पना और मेहनत दोनों जरूरी हैं. यही कारण है कि वीडियो लोगों के बीच छा गया.

वीडियो की शुरुआत में एक शख्स फर्श पर झुका हुआ दिखाई देता है. शुरुआत में यह समझना आसान नहीं होता कि वह आखिर कर क्या रहा है. हाथ में रंगों और ब्रश जैसी चीजें होने के बावजूद यह साफ नहीं दिखता कि उसका मकसद क्या है. इसे देखने वाले यही सोच रहे हैं कि शायद वह कोई साधारण सी पेंटिंग बना रहा है. लेकिन कुछ ही मिनटों में तस्वीर धीरे-धीरे साफ होने लगती है और लोगों को एहसास होता है कि मामला साधारण नहीं है और अंत में ऐसी चीज उभरकर आती है कि लोग हैरान रह जाते हैं.

यहां देखिए वीडियो

इस वीडियो के खत्म होने के बाद अंत में ऐसा लगता है कि किसी ने सच में जमीन पर खाना परोस दिया है. चावल, दाल, सब्जियां, रोटियां और मिठाई सबकुछ इतना बारीक और वास्तविक दिखाई देता है कि आंखें धोखा खा जाएं. यही कारण है कि यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया और लाखों लोग इसे शेयर करने लगे. लोगों की प्रतिक्रिया भी देखने लायक है। वीडियो पर कमेंट्स की भरमार है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर _timepass_789 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में बंदे की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इतना असली लग रहा है कि भूख लग गई. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि ऐसा लग रहा है कि किसी ने सच में यहां थाली रख दी है. एक अन्य ने लिखा कि इस कलाकार को मेरा सलाम है. जिसने ऐसी कला को जमीन पर उतार दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत के पड़ोस में कभी भी छिड़ सकती है जंग, पाकिस्तान की इन 5 डिमांड को नहीं मान रहा… – भारत संपर्क| दिल्ली यूनिवर्सिटी में लैंड एंड प्रॉपर्टी सेमिनार रद्द होने से विवाद, सरकार पर…| Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया ने पहले भी रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय-रथ! … – भारत संपर्क| आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है देश का पहला डिजिटल संग्रहालय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Guess Who: 3 नेशनल अवॉर्ड जीतने वाला वो एक्टर, जिसे पहली फिल्म के मिले थे 7.50… – भारत संपर्क