कानपुर वालों से सरकार 31 सवाल क्यों पूछ रही? दरवाजे पर पहुंच रही टीम, आपको … – भारत संपर्क

0
कानपुर वालों से सरकार 31 सवाल क्यों पूछ रही? दरवाजे पर पहुंच रही टीम, आपको … – भारत संपर्क

कानपुर में घर-घर हो रहा सर्वे (AI जनरेटेड फोटो)
उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कानपुर में एक बड़े सर्वे अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत, अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों के पिछले एक साल के पर्यटन खर्च का ब्योरा जुटा रही हैं, ताकि विकास की सटीक रणनीति बनाई जा सके. सर्वे के दौरान लोगों से 31 सवाल पूछे जाएंगे. इसके लिए कानपुर में 84 स्थान चिन्हित किए गए हैं. विभाग को तीन महीने में रिपोर्ट तैयार करनी है.
अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग ने सर्वे के लिए बिठूर, अनवरगंज, बिपौसी, बीबीपुर और बर्रा सहित 84 जगहों का सलेक्शन किया है. इन इलाकों में घर-घर जाकर विभाग की टीमें लोगों से पर्यटन से जुड़े 31 सवाल पूछेंगी, जिसमें मुख्य सवाल यह होंगे कि आप एक साल में कितनी जगह घूमने गए, कितने लोग गए, कितना खर्चा आया, कितने दिन घूमे, पर्यटन स्थल पर कितनी रात बिताई, आपके साथ बच्चे गए थे या नहीं, वहां आपको क्या अच्छा और सबसे ज्यादा पैसे कहां खर्च किया आदि.

तीन महीनें तक चलेगा सर्वे
इन सवालों से हर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. इतना ही नहीं, टीम के साथ-साथ कई जगहों पर अधिकारी भी मॉनीटरिंग के लिए खुद मौके पर स्थिति को देखेंगे. इसकी रिपोर्ट तैयार करने के लिए तीन महीनों की समय दिया गया है. इसी के साथ कानपुर में बिना पंजीकरण कारोबार करने वालों का भी सर्वे शुरू कर दिया है. इसमें घर से व्यापार करने वाले लोगों पर सबसे ज्यादा फोकस किया है. इसके लिए 7 टीम बनाई है, जो कि 108 इलाकों में सर्वे करेंगी.
अर्थववस्था को मजबूत करने में मिलेगी मदद
सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के लिए छह महीने का समय दिया गया है. यह सब प्रयास उत्तर प्रदेश की अर्थववस्था को मजबूत करने के लिए किए जा रहे हैं. कारोबार का पंजीकरण ना होने के चलते इतनी सटीक जानकारी शासन-प्रशासन तक नहीं पहुंच पाती है. पर्यटक सर्वे को लेकर कानपुर के लोग भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पद्मश्री कैलाश खेर और बैंड कैलासा की अद्भुत प्रस्तुति के साथ हुआ समारोह का भव्य समापन – भारत संपर्क न्यूज़ …| UPSSSC PET 2025 को लेकर इन बातों का दें ध्यान, 6-7 सितंबर को एग्जाम, सिर्फ एडमिट…| Neelam Giri in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने उड़ाया… – भारत संपर्क| Viral Video: जब बेटियों ने पापा को खिलाया घर का बना पिज्जा, देखने लायक है रिएक्शन| ‘हमने भारत को खो दिया’, ट्रंप के बयान का मतलब क्या? गलती का एहसास या नई चाल – भारत संपर्क