Viral Video: जाम में फंसा तो यूं कंधे पर उठा ली स्कूटी, लोग बोले- Habibi Welcome To…

0
Viral Video: जाम में फंसा तो यूं कंधे पर उठा ली स्कूटी, लोग बोले- Habibi Welcome To…
Viral Video: जाम में फंसा तो यूं कंधे पर उठा ली स्कूटी, लोग बोले- Habibi Welcome To Gurgaon

बंदे ने कंधे पर उठा ली स्कूटी Image Credit source: Social Media

अपने देश में अगर आप ट्रैफिक जाम की बात करें तो ये भारत के हर शहर की बड़ी परेशानी बन चुकी है. अगर आप बात करें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, गुरुग्राम, नोएडा जैसी जगहों पर लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं. अब इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह की चीजें करते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों यूजर्स के बीच चर्चा में बना हुआ है. जहां एक बंदे ने ट्रैफिक से परेशान होने के बाद स्कूटी को ही अपने कंधों पर उठा लिया और ये वीडियो जब लोगों के बीच सामने आया है.

ये क्लिप करीब 12 सेकंड की है. इसमें साफ दिखता है कि सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. कारों और बाइकों की लंबी लाइन के बीच दो लड़के अचानक अपना स्कूटर उठाकर चलते हुए दिखाई देते हैं. आमतौर पर लोग ट्रैफिक में घंटों फंसे रहते हैं या फिर किसी तरह से जगह बनाकर निकालने की कोशिश करते हैं, लेकिन इन दोनों ने जो किया, वह सोच से परे था. वीडियो में नजर आ रही गाड़ियों के नंबर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह हरियाणा का मामला हो सकता है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में नजर आ रही गाड़ियों के नंबर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह हरियाणा का मामला हो सकता है. हरियाणा की सड़कों पर वैसे तो अक्सर जाम की समस्या देखने को मिलती है, लेकिन इस बार लोगों का ध्यान जाम पर नहीं, बल्कि उन दोनों युवकों पर अटक गया है जिन्होंने अपनी स्कूटी को बोझ की तरह सिर पर उठा लिया. इस वीडियो को इंस्टा पर gurgaon_locals नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं.

इसके साथ ही लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ट्रैफिक को बीट करने का ये तरीका एकदम जबरदस्त है. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि इस तरीके से अपने जल्दी तो पहुंच जाएगा लेकिन इसे मूव से मालिश करवानी पड़ेगी. एक अन्य ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि Habibi welcome to gurgaon.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्विच बोर्ड पर जमा गंदगी की वजह से नहीं होंगे शर्मिंदा, इन 5 टिप्स से मिनटों में…| 6 मैच में जड़े 30 छक्के-24 चौके, संजू सैमसन फिर भी नहीं खेल पाएंगे फाइनल – भारत संपर्क| पद्मश्री कैलाश खेर और बैंड कैलासा की अद्भुत प्रस्तुति के साथ हुआ समारोह का भव्य समापन – भारत संपर्क न्यूज़ …| UPSSSC PET 2025 को लेकर इन बातों का दें ध्यान, 6-7 सितंबर को एग्जाम, सिर्फ एडमिट…| Neelam Giri in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने उड़ाया… – भारत संपर्क