दिलीप कुमार की एक ‘न’ से चमक उठी थी मिस्र के एक्टर की किस्मत, TV9 के मंच पर… – भारत संपर्क

0
दिलीप कुमार की एक ‘न’ से चमक उठी थी मिस्र के एक्टर की किस्मत, TV9 के मंच पर… – भारत संपर्क
दिलीप कुमार की एक 'न' से चमक उठी थी मिस्र के एक्टर की किस्मत, TV9 के मंच पर अन्नू कपूर का खुलासा

अन्नू कपूर का खुलासा

Annu Kapoor On Dilip Kumar Rejected Movie: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अन्नू कपूर टीवी9 सत्ता सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने फिल्मों से लेकर राजनीति तक कई पहलुओं पर बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने दिलीप कुमार का भी जिक्र किया और एक ऐसी फिल्म के बारे में बताया, जिसमें काम करने से उन्होंने इनकार कर दिया था. बाद में उस फिल्म का ऑफर मिस्र के एक्टर उमर शरीफ को मिला और वो छा गए.

अन्नू कपूर ने कहा, “‘लॉरेंस ऑफ अरबिया’ के जो डायरेक्टर थे डेविड लीन वो दिलीप कुमार के अच्छे दोस्त थे. उन्होंने दिलीप कुमार को उमर शरीफ का रोल ऑफर किया था ‘लॉरेंस ऑफ अरबिया’ में, जो दिलीप कुमार ने मना कर दिया था. और इस रोल ने उमर शरीफ को इंटरनेशनल स्टार बना दिया था. उसके बाद उन्हें Dr Zhivago में मेन रोल दिया गया. किस्मत से ज्यादा और समय से पहले नहीं मिलता है किसी को.”

तीन साल में लीड रोल अपने नाम कर लिया

‘लॉरेंस ऑफ अरबिया’ एक वॉर-एडवेंचर फिल्म थी, जो साल 1962 में आई थी. पीटर ओटूल इस फिल्म में लीड रोल में थे. उमर शरीफ का किरदार भी काफी अहम था. अन्नू कपूर ने Dr Zhivago नाम की जिस फिल्म का जिक्र किया वो साल 1965 में आई थी. ये एक रोमांटिक-वॉर फिल्म थी. ‘लॉरेंस ऑफ अरबिया’ से उमर को इस कदर पॉपुलैरिटी मिली थी कि तीन साल में ही डेविड लीन ने उन्हें लीड रोल में कास्ट कर लिया था. Dr Zhivago को भी डेविड लीन ने ही डायरेक्ट किया था.

‘लॉरेंस ऑफ अरबिया’ में उमर शरीफ के किरदार का नाम शरीफ अली था, जिसकी मुलाकात लॉरेंस से तब होती है जब वो रेगिस्तान के रास्ते कुआं ढूंढने के लिए निकलता है. अन्नू कपूर की मानें तो अगर दिलीप कुमार मना नहीं करते तो शरीफ अली के रोल में वो नजर आते.

उमर शरीफ की पहली फिल्म

उमर शरीफ की बात करें तो उन्होंने साल 1954 में आई मिस्र की Siraa Fil-Wadij नाम की रोमांटिक-क्राइम फिल्म से डेब्यू किया था. उनकी गिनती मिस्र के बड़े एक्टर में होती थी. साल 2015 में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विधायक सुशांत के प्रयासों से करोड़ों के विकास कार्यों को…- भारत संपर्क| जीएसटी के बदलावों से आम आदमी की बचत और देश में खपत दोनों…- भारत संपर्क| बिलासा ताल के पास से बड़ी मात्रा में अवैध कफ सिरप के साथ चार…- भारत संपर्क| Who is IPS Akhil Kumar: कौन हैं IPS अखिल कुमार? कानपुर में शुरू किया था ‘ऑपरेशन…| हूती ने भेदा इजराइल का एयर डिफेंस, रामोन एयरपोर्ट को ड्रोन से दहलाया – भारत संपर्क