Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फूटा सलमान खान का गुस्सा, खाने की बर्बादी पर लगाई… – भारत संपर्क

0
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फूटा सलमान खान का गुस्सा, खाने की बर्बादी पर लगाई… – भारत संपर्क
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फूटा सलमान खान का गुस्सा, खाने की बर्बादी पर लगाई फटकार, बाढ़ पीड़ितों का किया जिक्र

सलमान खान

बिग बॉस 19 का हर वीकेंड दर्शकों के लिए खास होता है, क्योंकि इस दौरान शो के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान घरवालों से सीधी बातचीत करते हैं. इस हफ्ते का वीकेंड का वार एपिसोड भी काफी चर्चाओं में रहा. लेकिन, इस बार ड्रामा या लड़ाई-झगड़े से भी ज्यादा चर्चा में रहा घरवालों का खाने को लेकर लापरवाह रवैया, जिस पर सलमान खान ने घर के सभी सदस्यों को जमकर फटकार लगाई है.

वीकेंड के वार का इंतजार हर बिग बॉस प्रेमी करता है, क्योंकि हफ्ते भर की चीजें इन एपिसोड में होती हैं. इस बार के एपिसोड की शुरुआत में सलमान खान ने घरवालों से उनके व्यवहार और टास्क को लेकर बातें की, लेकिन अचानक उन्होंने एक गंभीर मुद्दा उठाया, जो था घर में हो रही खाने की बर्बादी. सलमान ने कहा कि घर के सदस्य रोजाना खाने को लेकर शिकायत करते हैं, लेकिन फिर भी खाना सही से संभालकर नहीं खाते. उन्होंने खासकर फराहना का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने एक चम्मच पोहा तक बर्बाद कर दिया.

सलमान का दिखा गुस्सा

शो के दौरान सलमान का गुस्सा देखकर बाकी कंटेस्टेंट भी चुप हो गए. सलमान ने कहा कि शो के घर में रहकर अगर कोई सबसे बड़ी सीख मिल सकती है तो वह है खाने की अहमियत समझना. बाहर लाखों लोग ऐसे हैं जिनके पास दो वक्त की रोटी भी मुश्किल से पहुंचती है और यहां लोग आराम से खाने को फेंक देते हैं. सलमान खान ने इस मौके पर हाल ही में उत्तराखंड और पंजाब में आई भयंकर बाढ़ का जिक्र किया.

बाढ़ पीड़ितों की बात की

उन्होंने कहा कि इन इलाकों में हजारों परिवार अपने घर-बार खो चुके हैं और कई दिनों से भूखे रहकर सिर्फ राहत सामग्री पर गुजारा कर रहे हैं. सलमान की बातें सुनकर घरवालों के चेहरे पर भी गंभीरता आ गई. सलमान ने कहा कि जब बाहर लोग भूखे पेट सोने को मजबूर हैं, तब यहां खाने की बर्बादी देखकर दिल दुखता है. यह सिर्फ खाना नहीं, बल्कि किसी की जिंदगी है. आपको इस बात की कद्र करनी चाहिए.

मदद की भी की अपील

एक्टर ने सिर्फ फटकार ही नहीं लगाई, बल्कि सभी से आगे आकर बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि चाहे छोटी सी मदद ही क्यों न हो, वह किसी के लिए जीवन बदल सकती है. सलमान ने यह भी बताया कि बिग बॉस का मंच सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं है, बल्कि यह समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों को सामने लाने का एक जरिया भी है. सलमान की डांट और समझाने के बाद घर के सभी सदस्य गंभीर नजर आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क| Asia Cup: टीम इंडिया की प्रैक्टिस में हो गया साफ, संजू सैमसन को नहीं मिलेगी… – भारत संपर्क| Nepal Protest: काठमांडू में हिंसक आंदोलन का खेल पर भी असर, नेपाल-बांग्लादेश का मैच… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री 10 सितंबर को मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास…- भारत संपर्क