Viral Video: इस परिवार ने गन्ने का जूस निकालने के लिए बैठाया अलग लेवल का जुगाड़,…
 
                 
जबरदस्त जुगाड़ हुआ वायरल Image Credit source: Instagram
कहते हैं कि जब साधन कम हों तो इंसान अपनी समझ और मेहनत से नए रास्ते खोज लेता है. इसलिए कहा भी जाता है कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है. इस कहावत को सच कर देने वाला वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि जुगाड़ के मामले में सिर्फ हम इंडियंस ही नहीं विदेशी भी पीछे नहीं है. यही कारण है कि वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.
आज जहां बाजारों में गन्ने का रस निकालने के लिए बड़े-बड़े इलेक्ट्रिक जूसर, मशीनें और आधुनिक उपकरण मौजूद हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि हर किसी के पास साधन हो ही..! कई दफा लोग जुगाड़ के जरिए भी अपना काम निकालते है. अब सामने इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक परिवार ने अपने सीमित संसाधनों से गन्ने का जूस निकालने के लिए ऐसा उपाय निकाला, जो न सिर्फ कामयाब है बल्कि देखने में मजेदार भी है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि परिवार ने पेड़ से कुछ मजबूत डंडों को बांधकर एक तरह का ढांचा तैयार किया है. ये साधारण-सा लगने वाला ढांचा असल में उनके लिए गन्ने का जूसर बन गया. जिसमें एक महिला अपनी छोटी बच्ची के साथ गन्ने को उस ढांचे में सेट करती है. वहीं, परिवार का एक सदस्य डंडे पर बैठकर ऊपर-नीचे झूलता है. जैसे-जैसे वो डंडा ऊपर-नीचे होता है, डंडे से गन्ने पर दबाव पड़ता है और उसमें से रस टपकने लगता है.
परिवार ने बिना किसी मशीन के, सिर्फ लकड़ी के सहारे गन्ने से रस निकाल लिया. यह तरीका भले ही कठिन और मेहनत भरा लगे, लेकिन इसमें छिपी सूझबूझ काबिले-तारीफ है. इस वीडियो को इंस्टा पर nguyenlethao1982 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में यही कह रहे हैं कि इंसान चाहे किसी भी परिस्थिति में हो, वह अपनी जरूरतों का समाधान खोज ही लेता है. वैसे आपको ये तरीका कैसा लगा कमेंट कर हमें जरूर बताइएगा.

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                         
                                        