Madharaasi Box Office: दुनियाभर में मद्रासी का जलवा, सनी देओल-शाहिद कपूर की… – भारत संपर्क

0
Madharaasi Box Office: दुनियाभर में मद्रासी का जलवा, सनी देओल-शाहिद कपूर की… – भारत संपर्क

Madharaasi film Box 0ffice Collection Day 3: साउथ की फिल्मों का सिनेमाघरों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. साल 2025 में भी बॉलीवुड पर साउथ की फिल्में हावी होती नजर आ रही हैं. अब मद्रासी फिल्म को ही ले लीजिए. इस फिल्म ने रिलीज के 3 दिनों में बता दिया है कि बिना प्रमोशन के कैसे साउथ की फिल्मों का भौकाल देखने को मिलता है. रिलीज से पहले शिवकार्तिकेयन की इस फिल्म की कहीं चर्चा भी नहीं थी. मगर जैसे ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आई इसने आग ही लगा दी. इस फिल्म के आगे तो टाइगर श्रॉफ की बागी 4 पानी भरती नजर आ रही है. आइये जानते हैं कि आखिर मद्रासी फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल किया है.

मद्रासी ने भारत में कितने रुपए कमाए?

मद्रासी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के ओपनिंग डे पर 13.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई 12.1 करोड़ रुपए की थी. फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो ये 10.85 करोड़ रुपए का रहा था. इस लिहाज से फिल्म ने 3 दिनों में कुल 36.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 56.10 करोड़ रुपए का हो चुका है. फिल्म की ये कमाई शानदार तो है लेकिन आने वाले हफ्तों में भी मद्रासी फिल्म को अपने इस रिदम को बरकरार रखना होगा. इसका बजट बहुत हाई है. इस फिल्म का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक 180 करोड़ रुपए का है. ऐसे में फिल्म के आने वाले समय का कलेक्शन बहुत अहम होगा.

शाहिद कपूर-सनी देओल की कर दी शिवकार्तिकेयन ने छुट्टी

फिलहाल इस फिल्म के अचीवमेंट्स की बात करें तो शिवकार्तिकेयन की फिल्म ने शाहिद कपूर की देवा और सनी देओल की जाट को पीछे छोड़ दिया है. ओपनिंग वीकेंड के कलेक्शन की बात करें तो शाहिद कपूर की देवा की कमाई इस फिल्म के कलेक्शन के मुकाबले बहुत कम रही थी. देवा ने ओपनिंग वीकेंड पर 19.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था जो दिल मद्रासी की कमाई से काफी कम है. वहीं बात करें अगर सनी देओल की जाट फिल्म की तो इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 26.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था जो मद्रासी की कमाई के मुकाबले बहुत कम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सारंगढ़ में अवैध गांजा तस्करी करते 2 गिरफ्तार, 4 किलो से ज्यादा गांजा जब्त – भारत संपर्क न्यूज़ …| जिलाध्यक्ष मोहित ने ली जिला पदाधिकारियों की प्रथम बैठक,…- भारत संपर्क| 11 सितंबर को बस्तर में खुलेगा उद्योग और रोज़गार का नया द्वार…- भारत संपर्क| रायपुर जिले के युवा स्टेट हेड अजीत यादव को मिला ‘बेस्ट स्टेट…- भारत संपर्क| टैरिफ के बाद अमेरिका ने भारत को दिया एक और झटका, वीजा को लेकर बढ़ा दी टेंशन – भारत संपर्क