Viral: सनरूफ से सिर बाहर निकाल रखा था बच्चा, महज 2 सेकंड में घटी दर्दनाक घटना…देखें…

0
Viral: सनरूफ से सिर बाहर निकाल रखा था बच्चा, महज 2 सेकंड में घटी दर्दनाक घटना…देखें…
Viral: सनरूफ से सिर बाहर निकाल रखा था बच्चा, महज 2 सेकंड में घटी दर्दनाक घटना...देखें रूह कांपने वाला वीडियो

सनरूफ के कारण हुआ एक्सीडेंट

छोटे बच्चों की दुनिया जितनी रंगीन होती है, उतनी ही ज्यादा खतरनाक होती है. उन्हें खेलना, उछलना-कूदना और शोरगुल मचाना बेहद अच्छा लगता है. उनके लिए ये सब एक खेल है, लेकिन कई बार यही खेल खतरनाक मोड़ भी ले सकता है. अक्सर बच्चे अपनी मस्ती में यह नहीं सोचते कि उनकी हरकत से उन्हें चोट लग सकती है या किसी और के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. ऐसे समय में माता-पिता पर बड़ी जिम्मेदारी होती है कि वे न केवल बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखें बल्कि उन्हें समझाएँ भी कि कुछ काम मजेदार तो लगते हैं, पर उनसे खतरा भी हो सकता है.

आजकल के दौर में जब कारों में सनरूफ जैसी सुविधाएं आम हो गई हैं, कई बच्चे इसे एक खेल समझकर सिर या शरीर बाहर निकाल लेते हैं. लेकिन यह आदत जानलेवा साबित हो सकती है. माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों को शुरू से ही यह सिखाएं कि गाड़ी में बैठते समय सीट बेल्ट लगाना जरूरी है और सनरूफ केवल हवा या रोशनी के लिए होता है, न कि खेलने के लिए.

यहां देखिए वीडियो

ऐसी ही एक घटना इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है, जिसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी है. इस घटना से यह साफ हो गया कि जरा सी लापरवाही बच्चों की जान तक को खतरे में डाल सकती है. दरअसल, बेंगलुरु की सड़कों पर एक कार में बैठा बच्चा सनरूफ से बाहर सिर निकालकर मजे ले रहा था. कार चल रही थी और बच्चा शायद बाहर का नजारा देखने में मग्न था. तभी अचानक उसका सिर सड़क पर बने एक ऊंचे बैरियर से टकरा गया. ये नजारा इतना खतरनाक था कि जो भी इसे देखता, सिहर उठता.

इस घटना का वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों ने इस वीडियो को देखकर नाराजगी जताई और सवाल उठाए कि कार में मौजूद बड़ों ने बच्चे को ऐसा करने से रोका क्यों नहीं. बच्चों की सुरक्षा माता-पिता की पहली जिम्मेदारी होती है, लेकिन इस वीडियो ने दिखाया कि थोड़ी सी लापरवाही कितनी बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है. इस वीडियो को एक्स पर @3rdEyeDude नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रागी से लेकर सूजी तक…घर पर ऐसे बनाएं 5 हेल्दी ब्रेड, भूल जाएंगे मैदा| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव: 1 से 5 नवम्बर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी शानदार प्रस्तुतियां – भारत संपर्क न्यूज़ …| *हिमालय में गूँजी जशपुर की गूंज: आदिवासी युवाओं ने जगतसुख पीक पर खोला नया…- भारत संपर्क| Noida Traffic Advisory: नोएडा में कल रूट देखकर घर से निकलें, रन फॉर यूनिटी … – भारत संपर्क| किडनैप, मर्डर और फिर बवाल… 24 साल पुराना गोलू अपहरणकांड, जिसमें जल उठा था…