Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क

0
Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क
Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकीं स्मृति सिन्हा ने बहुत कुछ बता दिया

भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा

Smrity Sinha on Bhojpuri Cinema: भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा ने भोजपुरी सिनेमा के अलावा मराठी फिल्मों में भी काम किया है. भोजपुरी में इनका नाम हिट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में लिया जाता है. स्मृति ने मराठी और भोजपुरी दोनों फिल्म इंडस्ट्री का अनुभव ले चुकी हैं और इसी एक्सपीरियंस को एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शेयर किया है. स्मृति सिन्हा रहने वाली झारखंड की हैं और उन्होंने हिंदी टीवी सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

इंटरव्यू में स्मृति से पूछा गया कि आपने हाल ही में मराठी फिल्मों में भी काम करना शुरू किया है तो वहां का और भोजपुरी में काम करने का आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा? इसपर स्मृति सिन्हा ने कहा, “मराठी फिल्मों को बनाने से लेकर प्रमोशन तक, मैंने एक चीज नोटिस की कि वहां फिल्म की पूरी कास्ट को शुरू से अंत तक लेकर चलते हैं. जबकि ऐसा आमतौर पर नहीं होता है. फिल्म बन गई और जब प्रमोशन का समय आता है तो लीड स्टार कास्ट ही हर जगह जाती है.”

उन्होंने आगे कहा था, “वहां मराठी बोलने में स्टार हिचकिचाते नहीं हैं, लेकिन अगर भोजपुरी फिल्मों का प्रमोशन होता है तो यहां सभी जाते हैं और भोजपुरी में बोलते भी नहीं हैं. मराठी फिल्मों को देखने वाली ऑडियंस कम है, लेकिन जितनी भी है वो देखती है. तब ही वहां की फिल्मों का हिंदी रीमेक या साउथ रीमेक भी बना लिया जाता है. जबकि भोजपुरी के साथ ऐसा नहीं है. हिंदी ऑडियंस पूरे देश में सबसे ज्यादा है. यूपी-बिहार में जनसंख्या ज्यादा है, लेकिन यहां हिंदी के दर्शक बहुत ऐसे होते हैं, जो भोजपुरी भी देखते हों. अगर भोजपुरी को यूपी-बिहार की 70 परसेंट जनता भी देख ले न तो हम दूसरी बड़ी फिल्म इंडस्ट्री को टक्कर दे सकते हैं. लेकिन दिक्कत ये है कि यहां हम फिल्म ेतो भोजपुरी में शूट कर लेते हैं, लेकिन दूसरी जगहों पर जाकर हिंदी या अंग्रेजी बोलने को प्राथमिकता ज्यादा देते हैं.”

स्मृति सिन्हा ने ये भी कहा था, “जबकि मराठी फिल्मों के प्रमोशन या कोई भी मराठी कलाकार मराठी बोलने पर जोर देता है और वहां की ये एकता ही मराठी सिनेमा को बेहतर फिल्म इंडस्ट्री बना रहा है. यूनिटी होनी बहुत जरूरी है, लेकिन भोजपुरी में ऐसा नहीं है. मराठी फिल्म की शूट शुरू होने से पहले वर्कशॉप होती है, उसमें मराठी फिल्मों में काम करने वाला नया कलाकार भी भाग लेता है और पुराने कलाकार भी. वहीं भोजपुरी में अगर तीन-चार फिल्म आ गईं तो वो लोग खुद को स्टार समझने लगते हैं और फिर उनकी अकड़ किसी से छिपी नहीं है. तो भाई, अगर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को बड़े पैमाने पर ले जाना है तो अलग लेवल का काम करना होगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aamrapali Dubey Bhojpuri Movie: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, साड़ी पहने… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की…- भारत संपर्क| गले से छाती तक फैल गया था थायरॉयड, सिर्फ 30 परसेंट हार्ट कर रहा था पंप, डॉक… – भारत संपर्क| अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो आरोपी पकड़े गए — भारत संपर्क| अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना से निर्माण श्रमिकों के बच्चों के…- भारत संपर्क