UP: पत्नी को गोली मारी फिर खुद को उड़ाया… गुस्से ने उजाड़ा पूरा परिवार | … – भारत संपर्क

0
UP: पत्नी को गोली मारी फिर खुद को उड़ाया… गुस्से ने उजाड़ा पूरा परिवार | … – भारत संपर्क

कन्नौज में शख्स ने खुद को मारी गोली
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पल भर के गुस्से ने एक पूरे परिवार को ही उजाड़ कर रख दिया. पत्नी से किसी बात पर नाराज पति ने उसके ऊपर तमंचे से फायर कर दिया. पत्नी की किस्मत अच्छी रही की गोली उसको नहीं लगी लेकिन पति यह नहीं समझ पाया. पति को लगा की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई, इसके बाद पति ने छत पर जाकर अपने सिर पर तमंचे को सटाकर गोली चला दी. गोलियों की आवाज से पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
मामला कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर बांगर गांव का है, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि युवक ने खुद गोली मारकर आत्महत्या की है. जिस आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही. सदर कोतवाली क्षेत्र के बंधवा गांव के रहने वाले रामविलास पाल के बेटे अमित पाल की शादी करीब 6 साल पहले मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र के बरहा की विमलेश के साथ हुआ था. दोनों की एक चार साल की बेटी भी है.
पिछले कुछ समय से पति-पत्नी के बीच अनबन रहने लगी थी. करीब 1 महीने पहले अमित की पत्नी विमलेश अपने मायके जाकर रहने लगी थी. जबकि पति ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था. 1 दिन पहले ही उसकी पत्नी विमलेश सदर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर बांगर गांव स्थित अपनी बुआ के घर आई थी. यहां उसने अपने पति को मिलने के लिए बुलाया. शुक्रवार को पति अमित सलेमपुर गांव पहुंचा. जिसके कुछ देर बाद पत्नी की बुआ के घर की छत पर संदिग्ध हालत में उसकी गोली लगने से मौत हो गई. फायरिंग की सूचना पुलिस को दी गई तो सीओ सिटी कमलेश कुमार और कोतवाली प्रभारी विष्णुकांत तिवारी फोर्स के साथ गांव पहुंच गए.
पत्नी विमलेश ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अमित के पास तमंचा था. जिससे उसने विमलेश को मारने की धमकी देते हुए फायर किया. वह बच गई और फिर अमित ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. महिला के बयान के आधार पर ही पुलिस इस घटना को आत्महत्या मान कर जांच में जुट गई. निशाना चूकने की वजह से पत्नी विमलेश की जान बच गई. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
जब उसकी डेडबॉडी सलेमपुर गांव से हटवाकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दी गई. यहां पहुंचे अमित के परिजनों ने कहा पत्नी विमलेश पर ही हत्या कर साक्ष्य मिटाने के आरोप लगाए हैं. परिजनों का आरोप है कि उन्हें सूचना दिए बगैर शव सलेमपुर गांव से क्यों हटाया गया? परिजनों ने पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है.
और पढ़ें: आंख की चोट, ऑपरेशन का दर्द, फिर भी पत्नी ने बताया अरुण योगीराज ने कैसे गढ़ी रामलला की मूर्ति?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: कुत्ते के साथ कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देखते ही भड़क गए लोग, बोले- ये तो…| दिल्ली में ₹12 लाख में मिल रहा DDA फ्लैट! इस दिन से होगी…- भारत संपर्क| India vs Australia Live Score, 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा … – भारत संपर्क| Kartik Aryan Film: 24 दिन बाद धमाल मचाने आ रहे कार्तिक आर्यन, ये धांसू प्लान… – भारत संपर्क| हो जाएं रोमांचक अनुभव के लिए तैयार, देश-विदेश से आएंगे पर्यटक – भारत संपर्क न्यूज़ …