Viral Video: गोलगप्पे के साथ ये क्या कर दिया? 220 रुपये की 6 ‘अतरंगी पानीपुरी’ देख…


एवोकाडो पानीपुरीImage Credit source: Instagram/@foodelhi
पानीपुरी, गोलगप्पा या फुचका…यह सिर्फ एक स्ट्रीट फूड नहीं, बल्कि हम भारतीयों के लिए एक इमोशन है. अब जरा सोचिए, इस आईकॉनिक स्ट्रीट फूड के साथ अगर कोई वेंडर जायके नाम पर खिलवाड़ करे, तो जाहिर है किसी भी फूडी का पारा हाई होगा ही. गोलगप्पे की एक ऐसी ही ‘अतरंगी रेसिपी’ ने इन दिनों सोशल मीडिया की पब्लिक का दिमाग चकराया हुआ है, और लोग कमेंट सेक्शन में जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
जाहिर है, आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर पानीपुरी वाले भैया ने अब क्या नया बवाल कर दिया कि इंटरनेट पर हंगामा मच गया है. दरअसल, गुरुग्राम के गैलेरिया मार्केट में प्रिंस चाट नाम की एक दुकान पर मैश्ड आलू और चने की जगह मैश्ड एवोकाडो, प्याज और टमाटर के मिश्रण के साथ लोगों को गोलगप्पे सर्व किए जा रहे हैं. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है.
220 रुपये में एवोकाडो पानीपुरी
लेकिन इस अतरंगी कॉम्बिनेशन से भी ज्यादा हैरान करने वाली बात है इस अनोखे पानीपुरी की कीमत. वेंडर 6 पानीपुरी के लिए पूरे 220 रुपये लोगों से वसूल रहा है. इतने में तो शायद पूरा परिवार पानीपुरी का लुत्फ उठा ले. वेंडर ने इसे ‘एवोकाडो पानीपुरी’ कहकर मार्केट में पेश किया है.
गोलगप्पे के साथ ये क्या कर दिया?
इस अतरंगी रेसिपी को लेकर तब बवाल मचा, जब फूड व्लॉगर करण मारवाह ने इसका एक रिव्यू वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. भले ही व्लॉगर को यह एक्सपेरिमेंट जोरदार लगा, लेकिन शायद इंटरनेट की जनता को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. कमेंट सेक्शन में लोग दुकानदार को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो, मार्केट में अब आई ‘एवोकाडो पानीपुरी’, खाएंगे क्या?
एक यूजर ने कमेंट किया, पानीपुरी और एवोकाडो, दोनों की बर्बादी है. दूसरे ने कहा, 220 की पानीपुरी कौन खाएगा भैया. वहीं, कुछ लोग इसकी तुलना ‘सूर्यवंशम’ वाली खीर से कर रहे हैं. इसके अलावा कुछ लोगों का यह भी कहना है कि एवोकाडो भारतीय मसालों के साथ अच्छा लग सकता है, लेकिन पानीपुरी सिर्फ एक स्नैक नहीं, बल्कि एक इमोशन है. इसके साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं.