Sunny Leone ने ‘सैयारा’ के डायरेक्टर से की थी ऐसी डिमांड, फिर डेब्यू के लिए 7… – भारत संपर्क

0
Sunny Leone ने ‘सैयारा’ के डायरेक्टर से की थी ऐसी डिमांड, फिर डेब्यू के लिए 7… – भारत संपर्क
Sunny Leone ने 'सैयारा' के डायरेक्टर से की थी ऐसी डिमांड, फिर डेब्यू के लिए 7 साल तक करना पड़ा इंतजार

सनी लियोन और मोहित सूरी

Sunny Leone Bollywood Debut: सनी लियोन ने महज 18 साल की उम्र में एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रख दिए थे. इसके चलते वो दुनियाभर में सुर्खियों में रही थीं. हालांकि बाद में उन्होंने अश्लील फिल्मों की दुनिया से किनारा कर लिया था. इसके बाद उन्हें भारत के चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में देखा गया था. यहीं से उनके बॉलीवुड में जाने के रास्ते भी खुल गए थे. उन्होंने 2012 में फिल्म ‘जिस्म 2’ से डेब्यू किया था, लेकिन एक्ट्रेस को इससे सात साल पहले ही बॉलीवुड का ऑफर मिल गया था. हालांकि अपनी एक डिमांड के कारण उन्हें 7 साल तक बॉलीवुड में करियर शुरू करने का इंतजार करना पड़ा था.

सनी को मिला था ‘कलयुग’ का ऑफर

हाल ही में आई फिल्म ‘सैयारा’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसका डायरेक्शन करने वाले मोहित सूरी ने 20 साल पहले यानी 2005 में आई फिल्म ‘कलयुग’ के लिए सनी लियोन को अप्रोच किया था. लेकिन, सनी ने बहुत ज्यादा फीस मांग ली थी.

सनी ने मांगे थे इतने करोड़

बताया जाता है कि सनी लियोन ने मेकर्स से 6 करोड़ रुपये फीस मांगी थी. उस वक्त के हिसाब से ये फीस ज्यादा थी और सनी की ये बॉलीवुड में पहली ही फिल्म होने वाली थी. हालांकि मोहित सूरी ने एक्ट्रेस को इतनी फीस देने से मना कर दिया था. इस पिक्चर में कुणाल खेमू, इस्माइली सूरी, इमरान हाशमी, अमृता सिंह और दीपल शॉ ने काम किया था.

फिर पूजा भट्ट की फिल्म से हुआ था डेब्यू

सनी ने फिल्म कलयुग के सात साल बाद बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. साल 2011 में एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस’ के पांचवें सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. एक एपिसोड के दौरान दिग्गज डायरेक्टर महेश भट्ट भी शो में आए थे. उन्होंने तभी सनी को जिस्म 2 के लिए फाइनल कर लिया था.

साल 2012 में आई इस पिक्चर का डायरेक्शन महेश की बेटी पूजा भट्ट ने किया था. सनी इसके बाद ‘जैकपॉट’, ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘एक पहेली लीला’, ‘कुछ-कुछ लोचा है’, ‘मस्तीजादे’ और ‘वन नाइट स्टैंड’ जैसी फिल्मों में नजर आईं और अब भी वो बतौर एक्ट्रेस एक्टिव हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: कल से अग्र समाज का महापर्व महाराज अग्रसेन जयंती का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मिर्जापुर: सीट बढ़ाने की मांग कर रहे छात्रों को कुलपति ने कार से कुचला, 2 छ… – भारत संपर्क| TV9 Digital Bihar Baithak: ‘टीवी9 डिजिटल बिहार बैठक’ का आगाज आज, DyCM…| भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अब ‘बहुत दूर नहीं’… टैरिफ विवाद के बीच अगले… – भारत संपर्क| नगर निगम आयुक्त ने इमलीडुग्गू स्लम बस्ती की सकरी गलियों में…- भारत संपर्क