Viral Video: नई कार की डिलीवरी के समय शोरूम में ही नाचने लगे बुजुर्ग दंपति, कैमरे में…

0
Viral Video: नई कार की डिलीवरी के समय शोरूम में ही नाचने लगे बुजुर्ग दंपति, कैमरे में…
Viral Video: नई कार की डिलीवरी के समय शोरूम में ही नाचने लगे बुजुर्ग दंपति, कैमरे में कैद हुआ ये खूबसूरत पल

नई कार की खुशी में झूमते बुजुर्ग दंपति
Image Credit source: Instagram/@autoreview46

Viral Video: एक वायरल वीडियो ने इन दिनों इंटरनेट की ‘दुनिया’ में खूब धमाल मचाया हुआ है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग पति-पत्नी अपनी नई कार की डिलीवरी (New Car Delivery) लेते समय शोरूम में ही खुशी से झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. दिल छू लेने वाला यह मोमेंट कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, और अब सोशल मीडिया पर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग महिला और उनके पति अपनी नई चमचमाती लाल रंग की कार के सामने खड़े हैं. बुजुर्ग महिला हाथ में कार की चाबी लेकर फोटो खिंचवा रही हैं, तभी उनके पति अचानक नई कार की खुशी में झूमने लगती है. उनका उत्साह देखकर बुजुर्ग महिला भी खुद को रोक नहीं पातीं और उनके साथ इस थिरकने लगती हैं. यह क्यूट मोमेंट दिखाता है कि अपने सपनों को पूरा करने की कोई उम्र नहीं होती.

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @autoreview46 नामक अकाउंट से 9 अप्रैल को शेयर किया गया था, जो अभी भी ट्रेंड में बना हुआ है. वीडियो को अब तक लगभग 3 लाख लोगों ने लाइक किया है, जबकि हजारों यूजर्स ने इसे शेयर किया है. वीडियो देखने के बाद अधिकांश लोग भावुक होकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

एक यूजर ने कमेंट किया, ये हमारे मां-बाप हैं, जो अपने बच्चों के सपने और जिम्मेदारी पूरी करते-करते अपने सपने पूरी नहीं कर पाते. दूसरे ने कहा, इस वीडियो को देखकर मैं खुद को रोने से रोक नहीं पाया. एक अन्य यूजर ने लिखा, दिल को छू लिया.

Disclaimer: यह खबर वायरल सोशल मीडिया पोस्ट और लोगों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर बनाई गई है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किस बंदूक से ट्रंप के खास चार्ली किर्क को मारा गया? सामने आई डिटेल – भारत संपर्क| Aryan Khan: BTS Video में सुर मिलाते दिखे आर्यन-दिलजीत, ‘Bads Of Bollywood’ का… – भारत संपर्क| गायब सीटें, नदारद स्टैंड और टूटी पिच… ये है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडिय… – भारत संपर्क| बिहार: कैसे हो प्रशासनिक सुधार? जिलों के समग्र विकास सम्मेलन में देश भर के…| इस खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया तो बिना कपड़ों के घूमूंगा, जानिए किसने किया चौ… – भारत संपर्क